QUOTES ON #आप

#आप quotes

Trending | Latest
5 APR 2020 AT 7:48

तुम भी जल थे, हम भी जल थे
इतने घुले-मिले थे
कि एक दूसरे से जलते न थे।

न तुम खल थे, न हम खल थे
इतने खुले-खुले थे
कि एक दूसरे को खलते न थे।

अचानक हम तुम्हें खलने लगे,
तो तुम हमसे जलने लगे।
तुम जल से भाप हो गए
और 'तुम' से 'आप' हो गए।

-


21 DEC 2020 AT 10:13

पापा की याद!!!
लबों पे मुस्कान ले के आती हैं!!
और आंखों को नम कर के जाती हैं!

-


14 SEP 2020 AT 9:30

🇨🇮🇨🇮कोटि-कोटि कंठों की मधुर स्वर धारा है
हिंदी भाषा और हिंदुस्तान हमें जान से प्यारा है।।

है खूबसूरत उर्दू ,तहजीब, अंग्रेजी है
इश्क है हर बोली मगर
सच्चा प्रेम वो बस हिंदी है।।

क्या बताऊं यारो की कितनी खूबसूरत
मेरी मातृभाषा हिंदी है,
राज ऐ दिल मोहम्मद के हर बार खोलती हूं
मैं भारतीय हूं इसलिए हिंदी में बोलती हूं। ।

हर भारतीय की शक्ति हिंदी
एक सहज अभिव्यक्ति हैं हिंदी,
एकता की जान देश की शान हिंदी
हिंदी जिसका नारा है
वह भारत हमको प्यारा है। ।

हिंदी ही भारत की भाषा है
इसीलिए हिंदी भाषा को आगे बढ़ाना है। ।

हिंदुस्तान की शान है हिंदी
हर हिंदुस्तानी की पहचान है हिंदी,
हिंदी एकता की अनुपम परंपरा है
हर दिल का अरमान है हिंदी। । 🇨🇮🇨🇮

🇨🇮🇨🇮जय हिंद जय भारत🇨🇮🇨🇮

-


31 DEC 2021 AT 21:17

💐 " नया वर्ष"💐
नया वर्ष कुछ ऐसी शोगात लेकर आये,
मेरी शख्शियत को नई पहचान मिल जाये।

ऊंचाइयों को छू लू मैं उड़कर,
मेरे पँखो में नई उड़ान लेकर आये।

हौंसला हो हर पल कुछ नया करने का,
रिश्तों में नई जान लेकर आये।

हो ना कोई गम ,खुशियां हो भरमार,
उम्मीदों को नया मुकाम मिल जाये..!!

-


15 AUG 2020 AT 10:57

 Independence day 2020:

 भारत हर साल आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले से झंडा फहराते हैं. 15 अगस्त (15 August) 1947 को अंग्रेजों ने देश के शासन की कमान को भारीतयों को सौंप कर देश को स्वतंत्रत घोषित किया था. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है भारत की आजादी () के लिए 15 अगस्त की तारीख ही क्यों चुनी गई थी? दरहसल, ब्रिटिश संसद ने लॉर्ड माउंटबेटन (Lord Mountbatten) को 30 जून 1948 तक भारत की सत्‍ता भारतीय लोगों को ट्रांसफर करने का अधिकार दिया था. लॉर्ड माउंटबेटन को साल 1947 में भारत के आखिरी वायसराय के तौर पर नियुक्त किया गया था. माउंटबेटन ने ही भारत की आजादी (India Independence) के लिए 15 अगस्त की तारीख चुनी थी.

इसीलिए 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है।।

आप सभी को हमारी तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार

#By Vivek...

-


1 MAR 2020 AT 12:21

धूप, बारिश, पतझड़ देखा है,
आपकी आंखों में हर मौसम का हमने पहर देखा है।

देखा है खुशबू सा आपको महकते हुए,
और आस-पास आपके पवित्रता का असर देखा है।

एक देवी सी चमक है आपकी,
और सुंदरता में आपकी ख़ुदा का बसर देखा है।

मन है आपका भोला सा,
और नज़रों में आपकी शालीनता सा सहर देखा है।

सादगी की पहचान हैं आप,
और आपकी प्यारी सी मुस्कान में शीतलता सा लहर देखा है।

धूप, बारिश, पतझड़ देखा है,
आपकी आंखों में हर मौसम का हमने पहर देखा है।...

-


30 JUL 2020 AT 17:44

Hello friends.....

दोस्तों आज हैं
मित्रता दिवस...

तो इस पर कुछ लाइने कहने की कोशिश करता हूं।।

दुश्मन भी दोस्त बन जाता है,
ऐसी होती है यारी।।
खींचे चले आते हैं दोस्ती के भावर में,
न कोई रोक न कोई टोक बस दिल में उतर जाते हैं,
ऐसे दोस्त।।

बे मतलब के झगड़ते है, फिर वही मानते हैं,
जब रूठ जाते हैं, दोस्त।।

दोस्ती निभाना तो सबके बस की बात नहीं,
लेकिन दोस्तों से बढ़कर कोई जज्बात नहीं।।

रहते हैं, वो दिल के करीब इतने,
जैसे भाई हो करीब जिंदगी के अपने।।

हर शाम दोस्त के साथ गुजरती है,
फिर ऐसी यारी कब कहां जुड़ती है।।

फिर वही याद दोस्तों के नाम गुजरती है,
एक सपना लेकर जिंदगी भर याद रहती है,
बस दोस्तों के साथ ही गुजरती है।।

-


11 AUG 2020 AT 16:47

कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण जो की विष्णु के आठवे अवतार थे उनका जनमोत्सव है।
योगेश्वर कृष्ण के भगवद्गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं।

जन्माष्टमी को भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं।

श्रीकृष्ण ने अपना अवतार भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि को अत्याचारी कंस का विनाश करने के लिए मथुरा में जन्म लिया।
इसलिये भगवान स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे अत: इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते हैं।
इसीलिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा नगरी भक्ति के रंगों से सराबोर हो उठती है।
आप सभी को हमारी तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।।।

@By Vivek...

-


25 DEC 2019 AT 12:43

आज चन्द पंक्तियाँ "आप" के नाम...

आपकी आँखें
आपकी बातें
आपका चेहरा
आपके सपने
आपकी यादें
आपकी दुनियाँ

और सिर्फ "आप"...😍

-


28 FEB 2020 AT 11:02

अपनी थोड़ी सी बातों से सब कह जाती है,
संग मेरे हवाओं सी बह जाती है।

मुस्कुराती है खिलखिलाती है,
बात करते-करते मुझसे,
अक्सर मन में सुरों के तार छेड़ जाती है।

दिखती है उसकी आखों में चाहत मेरी,
और बातों से अपनी मेरा हर ग़म ले जाती है।

मुस्कुराहट है उसकी कुछ यूं,
कि फिजा में उदास पड़ी हर कली खिल जाती है।

नही कह सकता कि बहुत खुशनसीब हूं मैं,
पर मेरे संग उसकी मौजूदगी मुझे सबसे खुशनसीब बनाती है।

अपनी थोड़ी सी बातों से सब कह जाती है,
संग मेरे हवाओं सी बह जाती है।...

-