QUOTES ON #आजकाकुविचार

#आजकाकुविचार quotes

Trending | Latest

••●★ आज का कुविचार ★●••

मेरे द्वारा कही गई बातों को, दिल पे मत लिया करो.. बल्कि, दिमाग़ पे लिया करो, और सोचा करो, की, आख़िर ऐसा Thought हमारे दिमाग़ में क्यूँ नही आया..

ज्ञान समाप्त😁😂😜

-



★ आज का कुविचार ★
आपकी लापरवाही से ज़िंदगी जा सकती है, लेकिन, आपकी ज़िंदगी से लापरवाही नही..

-



चाहे कितनों भी घुमा लो रस्सी को, मज़बूती तब तक न आएगी, जबतक रस्सी में 'गाँठ' न लग जाए..
दोस्तों, कुछ इस तरह ही, आपके जीवन में, आपको, आपके सुख-दुःख में, अपने प्यार रूपी रस्सी से सदैव आपको, अपने हृदय में बाँधकर रखने वाले यार,दोस्त भी आपके जीवन का महत्वपूर्ण अंग है.. और इस प्रेम रूपी रस्सी में गाँठ जितनी भी लगती जाएगी, यह रस्सी और भी मजबूत होती जाएगी.. अपने हृदयतल से अपने सभी सखा, मित्र, बंधु, यार, दोस्त के लिए, कही पढ़ी गई दो पँक्ति लिखना चाहता हूँ..
ऐ-ख़ुदा अपने अदालत में मेरी ज़मानत रखना..
मैं रहूँ न रहूँ, तू मेरे दोस्तों को सलामत रखना..
👼👬👫👭👼

-



★आज का कुविचार★
किस्मत की लकीरें भले ही तिरछी हो,
ज़िंदगी की ठोकरें सीधा चलना सीखा देती है ..

-



सर पर "छत" न हो, तौभी, बमुश्किल ही सही, गुज़ारा हो जाएगा..
तकलीफ़े उससे पूछियेगा ज़नाब, जिसके पैरों तले, ज़मीं नाम की अस्मत न हो..

-



★आज का कुविचार★

मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले सभी मूर्तिकार कलाकारों से निवेदन है, पर्यावरण संरक्षण की ओर अपनी दृष्टि लगायें, और मिट्टी की मूर्तियों में, बड़े-बड़े वृक्षों के "बीज" उन मूर्तियों को बनाने से पूर्व, मिट्टी मिलाते वक़्त डालें। इससे पर्यावरण के लिए भी अच्छा होगा, और जन-कल्याण भी होगा।
Think Hat'ke

-




★ आज का कुविचार ★
टहनियों, पत्तों और फूलों से लदकर सुखमय वातावरण बनाना, तनों से पकड़ बनाए रखना, और जड़ो के माध्यम वृक्ष की नींव मजबूत रखना.. भला इससे सुगम और सरल पर्याय क्या हो सकता है किसी रिश्ते को निभाने का...?

-



🐜••●★ आज का कुविचार ★●••🐜

रख ख़ामोशी चींटी सी
चील सी तू रख पहचान

चींटी दबमरे पर चीख़ें ना
उड़कर चील छुवत आसमान

-



आज का कुविचार

इकठ्ठे नहीं मिलता किसी ज़ायदाद की तरह, ये तज़ुर्बा, ताउम्र का मोहताज है..

-