QUOTES ON #आँच

#आँच quotes

Trending | Latest
7 SEP 2019 AT 3:15

तपती आँच में ख्वाहिशें नहीं जला करती,
सहज स्त्रियाँ यूँही जटिल नहीं दिखा करती,

बाँध लेती है आस की डोर से खुद को
बंद मुट्ठी से आसमान नहीं लिखा करती,

ढूंँढ लेती है रास्ता वो बिखरे से रिश्तों में
खिंचकर टूट जाए, ऐसा नहीं राब्ता रखती,

बिखर जाती है अक्सर ही काँच की तरह
'दीप' वो पत्थरों सा दिल नहीं रखा करती,

ईश्वर की ही नेमतें हैं ये आसमां-औ-जमी ं
सृष्टि स्त्री से बेहतरीन और नहीं रचा करती !

-


14 NOV 2018 AT 15:40

ठंडी हो चुकी थी
इश्क़ की चाय
तुमने क्यों दोबारा
आँच पर बिठा दी

-


17 JAN 2019 AT 5:58

अपने इश्क़ की चाय ठंडी हो रही है
आओ बिठादें इसे रुमानियत की आँच पर।

-


10 FEB 2019 AT 17:16

जाने कब तक बिठाये रखेगी
जिंदगी धीमी आँच पर?
हीरा बनना है तो क्या जरूर ही
चलना होगा काँच पर?

-


5 FEB 2020 AT 6:25

कविता धीमी आँच पर सिंकती है. आँच चाहे दर्द की हो या प्रेम की.

-


21 DEC 2018 AT 10:40

चलो इस ठंड में.....
झूठ को आग में झोंक दें
साँच को तो आँच भी नहीं लगेगी

-


2 AUG 2017 AT 10:26

धूप की मद्धम आँच पर,
बारिश का पानी उबाला है,
काले बादलों के टुकड़ों को
फिर उसमें मैंने डाला है
फिर थोड़ी सी दूधिया चाँदनी
उसमें मैंने मिलाई है
आ जाओ दोस्तों तुम्हारे लिये
आज चाय मैंने बनायी है।

-


29 MAR 2020 AT 11:45

रंग-रूप निराला, आला हुस्न की आँच
ऊपर से क़ातिल निगाहों पर दो-दो काँच

-


12 JUN 2018 AT 9:22

जलती रही मैं अंगारों में
आँच तुम्हें ना आई थी
ये तो बता दो आज मुझे
क्यों मैंने यह नियति पाई थी

-


2 MAR 2017 AT 18:37

अपनी यादों की थोड़ी आँच भेज दो, शब्द ठिठुर रहे हैं मेरे।

-