QUOTES ON #अफ़साने

#अफ़साने quotes

Trending | Latest
17 JAN 2018 AT 22:49

कितने सच, कितने अफ़साने,
कैसी ये रेखाओं की बस्ती है.!
वही मुकम्मल है ताने बाने
जो ये किस्मत बुना करती है...!!

-


20 JUN 2019 AT 19:56

अफ़साने लिखूँ तो हजार हैं,
हर अफ़साने में तेरा इंतजार है,
यूँही आया कर ख़्वाबों में तू,
मेरी आँखें तुझे देखने को तलबगार हैं..

-


2 APR 2019 AT 22:57

वो शख्स जो मेरी 'जान' है
आज मेरी रूह की तड़प से 'अनजान' है

-


31 AUG 2020 AT 11:44

हो दिलके फ़साने या असरार,सरे बाजार नहीं करती
खुशियाँ हों या गम के बादल,मैं अखबार नहीं करती

लेकर लब पर मुस्कान सदा, सारे गम सह जाती हूँ
यूँ बात-बात पर दिल अपना, मैं बेज़ार नहीं करती

चुटकी लेंगें सब नमक लगाकर,घाव और बढ़ जाएगा
जिंदगी के अफ़साने का मैं कभी इज़हार नहीं करती

रीत यही है दुनिया की, सुख दुःख तो आनी-जानी है
रो-रो कर गम के टुकडों को, मैं इश्तिहार नहीं करती
_Anu Raj






-


28 JUN 2017 AT 12:26

सुनता रहा अफ़साने कई तेरे,
बेगानो की ज़ुबाँ से,
मेरी तरफ़ देख कर तूने
मुस्कुरा क्या दिया....?
ये पागल दिल फिरसे तेरा
दीवाना बन गया....!

-


29 JUN 2017 AT 23:35

कई अफ़साने है तुम्हे सुनाने के लिए,
कई बहाने है तुमसे मिलने के लिए,
है कई राज़ तुम्हे बताने के लिए,
आ जाओ इक बार तुम करके गुस्ताख़ी,
इंतज़ार कर रहे तुम्हारा कब से
कुछ पल साथ तुम्हारे बिताने के लिए,
है रस्म और रिवाज़ कई मिलन के,
कुछ रस्म है बाकी निभाने के लिए.....!

-


7 AUG 2017 AT 17:34

तेरी बेवफ़ाई के अफ़साने कई हैं,
तेरी रुश्वाई की बहाने कई हैं,
हर रोज़ तेरी यादों को भूलता हूँ,
क्योंकि,
मेरे शहर में मयखाने कई हैं.....!

-


28 AUG 2019 AT 23:03

😔😭😌...अश्क़ो के अफ़साने...😌😭😔
जब जुबाँ चुप हो जाती हैं........
तब अश्क आपके अफ़साने बयान करते हैं.............!
Devoted to love
Asna
28/August/2019

-


19 MAR 2021 AT 9:30

कब तक मसरूफ़ रहे फ़साने में..
हक़ीक़त लगी हैं हमें आज़माने में..!

-


12 NOV 2020 AT 0:15

मेरी बातें कब मेरे दिल ने मानी है?
इसको तो करनी बस अपनी मनमानी है

ये प्यार अक्सर उनसे ही करता है,
जो छोड़कर इसे तोड़कर चले जाते है,

वो भूल जाते है इस बिचारे दिल को,
पर ये दिल उन्हें ही याद करता रहता है,

वो मिटा देते एक रोज़ "सब ख़त्म" कह कर,
मग़र ये दिल "शायर" से शायरी उनकी याद में,

हर रोज़ कोरे पन्नों पर अपने दिल के क़लम से,
उनके ही अफ़साने लिखवाता रहता है

-