QUOTES ON #अवाज

#अवाज quotes

Trending | Latest
15 FEB 2021 AT 20:00

घमंड किस बात का करना यारो
एक रात ऐसी भी आएगी
जिसके बाद सवेरा ही नहीं होगा

-


26 FEB 2020 AT 23:07

रात जितनी गहराती है,, उतने ही गहरे दर्द को जगाती है..
खामोशी की चीख इस क़दर शोर मचाती है,,
खुद की आवाज़ खुद में कहीं खो सी जाती है..

-


28 NOV 2022 AT 11:44

या तो मैंखाना गलत है,
या तो साकी ग़लत
हमनें देखा है,,,,,,,,
जीते हुए बे- जानों को

शिफा मिले भी तो,
ना मंजूर है हमें
हमनें देखा है,,,,,,,
रोते हुए बे- जानों को

फितरत में वफ़ा न हो तो,
दूर रहना ही सही
हमनें देखा है,,,,,,,
जलते हुए बे- जानों को

-


25 JUL 2022 AT 22:50

बुद्ध विचार
आत्मा की आवाज सुननी है
दिमाग को शांत रखो।
गौतमबुद्ध

-


21 APR 2020 AT 18:49

क्या लिखूं उसकी आवाज के बारे में
वो चाय बोलती है तो मुझे स्वाद आ जाता है

-


17 JUL 2020 AT 18:05

इतनी खामोशी
रखना ठीक नहीं
लोग चीखें नहीं सुनते
तुम्हारा अनकहा
एहसास क्या सुनेंगे ,
और मेरी वो सुनने वाले
होते कौन हमें अपनी
आवाज इतनी बुलंद
करनी है कोई सुने
नहीं , सुनना चाहें

-


15 JUN 2020 AT 4:49

मेरे ख्याबों की ताबीर हो तुम
तन्हाईयों मे गुन्जी अवाज हो तुम
क्या कहूँ की क्या हो तुम
अल्लाह की देन
और खुदा की सौगात हो तुम!!!

-


21 DEC 2019 AT 22:35

जब भी जरूरत हो मेरी
तो अवाज़ दे देना
आज मेरी अवाज़ सुनाई नहीं दे रही है
या आना नहीं चाहते

-


27 OCT 2020 AT 15:51

प्रेम म्हणजे काय ?
प्रेम म्हणजे भवना व्यक्त करने,
प्रेम म्हणजे मनातल कोणाला तरि सांगणे
प्रेम म्हणजे बिन्दास्ट आपल्या प्रेयसिला बोलने
प्रेम म्हणजे एकटे पणा दूर करने
मग ति कोणी ही असो , तिची गरज पड़तेच प्रेम करायला....
😍😍😍😍😍😍❤️❤️❤️💓💓

-


18 JUN 2019 AT 22:14

शायर तो हम हैं ,शायरी बनादेंगे।
आपको अपनी शायरी मै कैद कर लेंगे।
कभी सुनाओ हमे अपनी अवाज,
आपकी आवाज को हम गजल बनदेंगे।।।

-