QUOTES ON #अर्ज़

#अर्ज़ quotes

Trending | Latest
10 JUL 2020 AT 11:42

दर्द-ए-निहाँ अब रहा कहाँ
अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ है कहाँ...

-


15 DEC 2020 AT 7:03

बिला वजह तौहीन तो ना करिए
महफ़िल का ज़रा एहतराम तो किजीए
बस ज़रा यूँ करिए
इरशाद कहिये या कुछ अर्ज़ कीजिए

-


13 DEC 2018 AT 8:03

तुनकमिजाज़ी, बददिमागी और बेइंतहा गुरुर
इन सबके बाद थोड़ा तो इल्म भी बख्शा होता

-


23 MAY 2020 AT 13:39

इज़हार ए इश्क का शेर करें हम अर्ज़

या आँखों से होगी इज़हार ए अरजी दर्ज़

-


23 MAY 2020 AT 13:30

इज़हार ए इश्क का शेर करें अर्ज़
या यूहीं कुबूल होगी हमारी अरज़ी....

-


25 JUN 2017 AT 21:38

जरूरतों का चुल्लू तो मैं भर लेता चंद फांसले तय करके
पर उम्मीदों के इनारे कैसे भरूँ मैं इन बैसाखियों से
हैरत में है हर वक़्त खुदा भी मेरा जाने क्यूं
जब-जब मैं उठ कर गिरता, गिरकर उठता हूँ

दर सभी खून के बंद हो जाते हैं मेरी परछाई देखकर ही
पिघला-पिघला सा है ये सूरज सरगर्मी से मेरी
बहने लगी है धरा पसीने से मेरे....................

-



परिवार अधूरा लगता है।
घर-बार अधूरा लगता है।
गर घर में बिटिया ना हो तो,
त्यौहार अधूरा लगता है।

भगवान मेरे इस राखी पर
बेटी माँगे दिल रह रहके।
कर देना पूरी अर्ज़ मेरी
बेटी से मेरा आँगन महके।

-


8 JUN 2017 AT 23:44

जब मैंने सूरज को धकेल, चाँद को निकलते देखा
मेरे अरमानों को पंख मिल गए

जब मैंने छोटी-छोटी कलियों को, कमल बनते देखा
मेरे अरमानों को पंख मिल गए

जब मैंने गाँव की नहरों को, नदी में मिलते देखा
मेरे अरमानों को पंख मिल गए

जब मैंने माँ के हाथों को, अपने सर लगते देखा
मेरे अरमानों को पंख मिल गए

जब कभी मैंने तुम्हें, खुद से जुड़ते देखा
मेरे अरमानों को पंख मिल गए...........

-विवेक श्रीवास्तव (अर्ज़)

-


14 MAY 2017 AT 0:05


अर्ज़ किया है

के अब वो खिलते नही मुस्कुराते समय
जो खिल खिला कर मुस्कुराया करते थे
अब वो मिलते नहीं हमे आते जाते कभी
जो कभी हमसे मिलने आया जाया करते थे।

-


22 MAY 2021 AT 9:20

अब भी तुम ख़्वाबों में आया करते हो
अब भी तुम मन को भाया करते हो
बेशक़ पहले जैसा कुछ ना रहा
मग़र अब भी तुम सब आसां कर जाया करते हो

-