QUOTES ON #अमीर

#अमीर quotes

Trending | Latest
12 MAY 2019 AT 13:57

सुना है बहुत अमीर हो गये हो....
कितने में बेचा है? तुमने तुम्हारा सुकून।

-


16 MAY 2021 AT 1:39

ग़रीबो के तन पर कपड़े नहीं,
होटो पर मुस्कान होती है,

वो जो कीमती जेवर कपड़े पहनते है, ना
उन को,

कहा हस ना है कहा नहीं,
उसकी लिए भी ट्रेनिंग लेनी पड़ती है,




-


17 NOV 2020 AT 14:18

इक लम्हा भी मुहब्बत का नसीब ना हुआ कभी
और तुम कहते हो कि दिल के बहुत अमीर हैं हम!

-


14 OCT 2020 AT 19:13

मेरी विरासत, कुछ पुराने अहसास .
मेरी वसीयत, ये चंद अल्फ़ाज़ .
मेरा वारिस, ये पैग़ाम ए मोहब्बत .
मेरा वजूद , यादों में तुम्हारी ज़िंदा .
मेरी अहसियत, ये तुम्हारी वाह वाही .
कैसे कह दू कि, यतीम हूं मैं .
फ़कीर ही सही, पर सबसे अमीर हूं मैं .

-



यह आज कल का अमीर प्यार;

कि पहले तो हर वक्त उससे मिलने के
नए नए बहाने बनाते हो,
फिर उसे अपना बनाने के
हसीन सपने दिखाते हो,
फिर खुद को उसकी और
उसे अपनी जान बताते हो,
और जब जी भर जाए इन बातों से
तो उसे अपनी असली औकात दिखाते हो,
खुद को बेकसूर और उसको
कसूरवार ठहराते हो,
खुद की अस्मत को बचा कर
उसकी अस्मत पर तौह लगाते हो।

-


27 DEC 2017 AT 20:58

तुम पूछते थे न कि अगर यूँ होता तो क्या होता।
सुन ले- ऐ ग़ालिब, आज तू होता तो बहुत रोता।
बड़े महलों के सामने इंसानी वजूद भी पड़ गया छोटा।
जहाँ वो अमीर प्लेट फेकता, वहीं मैं गरीब भूखा सोता।

-


24 DEC 2017 AT 23:06

दौलत की अकड़ में सस्ते उपहार की पहचान कर लेना।
आज अपनी 'गरीब माँ' पर तुम थोड़ा एहसान कर देना।

-


2 SEP 2017 AT 22:37

हुजूम फिर वहीं लगाया आज अमीर लोगों ने
जहां गरीबों के मरनें का शोक मनाया जाता है

-


15 SEP 2020 AT 23:32

ग़रीबी दूर करने को एक सफ़ीर भेज देता
ओ मौला या फिर सबको अमीर भेज देता

इन्सान ख़ुद ख़ुशियों की तामीर कर सकता
कम-से-कम हाथों में ऐसी लकीर भेज देता

-


14 SEP 2021 AT 14:46

अमीर चाहता है!
गरीबी बरकरार रहे,
अपना धंधा चलता रहे.

अमीर चाहता है!
गरीब गुलाम रहें,
अपना आराम चलता रहे.

अमीर चाहता है!
शोषण चलता रहे,
अपना पोषण होता रहे।

-