QUOTES ON #अन्याय

#अन्याय quotes

Trending | Latest
14 APR 2020 AT 8:19

अच्छा समाज तभी बनेगा
जब तुम अन्याय के
खिलाफ विरोध
करने लगोगे

-



रीसती दीवारें
बुझे हुए चूल्हे
कराहते चप्पल
बूँद बूँद में टपकते छप्पर
उस पर जुबान का कुछ बोल न पाना
और बरसों पुरानी प्योंदे लगी
कमीज का राज उगलते जाना

कलाई में दो चार चूड़ियाँ
पुरानी सी मटमैली धोती
चेहरे की फीकी सी मुस्कान
मुस्कान की झुर्रियाँ
बालों में बेवक्त की सफेदी
उस पर स्तन से दूध का ना उतरना
और अपलक उम्मीद से
दो नन्हीं आँखों का तकते जाना

ईश्वर... ये अन्याय कभी मुझे चैन से सोने नहीं देगा ॥

-


3 APR 2021 AT 11:26

"अन्नाय" के विरुद्ध बोलना भी
एक बहुत बड़ा "न्याय" करना ही होता है..!!!
(:--स्तुति)

-



Paid Content

-


11 NOV 2019 AT 12:45

"किसी के हक को छीन कर मिली 'खुशी'
'क्षणिक' हो सकती है 'स्थाई' नहीं"।

-


30 JUN 2021 AT 8:58

बेटियां तो सबकी है.. ये तेरी मेरी क्या..?

"अन्याय" पर "चुप्पी" क्या "कायर" हो
या "लपटें" तुम तक न आएंगी
आज उसका "घर" तो कल तेरी भी
"बेटी" "अगवा" हो जायेगी...

(व्यथा - अनुशीर्षक में)

-


2 JAN 2022 AT 11:15

यूँ ही किसी से मैं लड़ता नहीं,
युद्ध से डरता नहीं। 
अनाचार सहन कभी करता नहीं, 
अन्याय के पथ पर मैं चलता नहीं। 
मैं हिंद के रक्षकों का वंशज हूँ। 
मैं गर्वित रक्षकों का वंशज हूँ।। 

-


10 JAN 2021 AT 21:04

यहाँ न्याय मांगना ही
अन्याय है...

-


7 AUG 2020 AT 13:46

भारत में कई वायरस हैं
जिनका अभी तक सफल इलाज नहीं....
पाखंड,
अंधविश्वास,
छुआछूत,
जातिवाद,
अन्याय,
गरीब लोगो का शोषण !

-


2 JUL 2017 AT 22:19

सोच रही थी कुछ मैं
एक बात ज़हन में आई आज
यू तो अन्याय के लिए नहीं
आवाज़ उठाते
पर जब खुद पर बात आ जाती है
नज़रे भी खुल जाती है
सारे अन्याय याद आते है तब
जब खुद बीतती है उनपर सब

-