QUOTES ON #अनिल

#अनिल quotes

Trending | Latest
15 SEP 2019 AT 16:03

राज है पुराना मत पूछ हमसे
कुछ कह दिया तो रूठ ना हमसे
अंधेरी रात की बात थी रहा न गया हमसे
तेरी याद में दिल ले गया कोई हमसे
हम फिसले कुछ फासले थे तुमसे
मजबुर हुवा कैसे मत पूछो हमसे
उसके जवानी पर हम फिसले
हुस्न नहीं ज्वाला थी जो देखे वो फिसले
प्रेम का कोई मोल नहीं हम तो यौवन पर फिसले
गजब का प्रेम मेरा प्रेम तुझसे यौवन उसको दे बैठे
मत रूठ मुझसे हम ये क्या कह बैठे
उजाड़ ली दुनियां अपनी हुस्न पर मर बैठे
ये क्या कर बैठे।
ये क्या कर बैठे।

-


4 OCT 2019 AT 1:38

मांगा था खेतों में पानी
तूने घरों को डुबो दिया
है ईश्वर ये तूने क्या किया
सब कुछ तबाह कर दिया
एक वादा तुझसे था
हर रोज जल चढ़ता था
एक अच्छी फसल मांगता था
वो भी भुला दिया
गरीबों के मुख से निवाला छीन लिया
एक वादा सरकार से था
फसल नहीं तो आशियाना दे दो
इस बाढ़ में कहीं शरण तो दे दो
चारों तरफ है लाशें
भूख से चिलखते बच्चों की चीखें और उनकी अंतिम सांसे
नहीं सुनाई देती इस बहरी सरकार को इनकी अंतिम सांसे
किसान है आत्महत्या को मजबुर
नहीं है कोई दूर दूर
वादा था विश्वास था
दोनों ही झूठे निकले
अब कौन है सहारा
इस दुनियां से भूखे पेट है मरजाना

ll अनिल प्रयागराज वाला ll

-


4 OCT 2019 AT 8:41

कभी सोचो जरा
खुद को देखो जरा
कितना बदला बदला सा नजर आता है
कभी खुद के अंदर झांक जरा कोई नजर आता है
नन्हा सा नादान इस दुनियां से परेशान
कोई नजर आता है
जहां देखो छल कपटी इंसान नजर आता है
खुदगर्जी का आलम ऐसा उसे कुछ नजर आता है
मानो ये धरा सिर्फ उसकी है विरासत उसे नजर आता है
अन्य जीवों का भी है अधिकार कुछ नजर आता है
मत बन इतना स्वार्थी सब जगह तू नजर आता है
नदियां नदियां ना रही जंगल जंगल ना रहा
नदियों में पानी ना रहा जंगल हरा ना रहा
फिर कहते हो ईश्वर ईश्वर ना रहा
अनिश्चितता छाई है चरोंतरफ कोहराम मचा रहा
बिन मौसम बरसात बिन मौसम सब्जी उगा रहा
फिर क्यों डरता मानव भगवान तांडव मचा रहा
अब भी समय है मानव डर तेरा विज्ञान डगमगा रहा
ईश्वर है कुछ बता रहा
समझ इसारे तुझको समझा रहा
प्रकृति संतुलन बना रहा
आएगा तूफान लेकर बाढ़ मानव संभल जरा
ईश्वर है कुछ बता रहा
समझ इसारे तुझको समझा रहा

-


3 OCT 2019 AT 0:32

आपको लगता होगा अजीब
लेकिन है कुछ रिश्ता करीब
होगा कुछ जन्मों पुराना रिश्ता हमारा
इसीलिए हम आपके है बहुत करीब
नहीं तो नहीं आते हम आपके करीब

कुछ तो बात होगी
नियति की कोई चाल होगी
शायद मिले कहीं एक छोर पे
जिन्दगी के किसी मोड़ पे

रिस्ते का पता नहीं
नाम कुछ दिया नहीं
आहटें है पहचानी सी
धड़कने मिल रही
दिल खो रहा

स्मृति है कुछ ओझल धुधला सा
फिर भी दिलों मै है चाहत का नशा

-


2 OCT 2019 AT 13:28


मन में उदासी छाई
बापू ने थी गोली खाई
दो व्यक्ति की थी लड़ाई
सत्ता किसे मिले भाई
पिता जिसने नाम दिया
पिता ने भी वह काम किया
अखंड भारत को तोड़ दिया
दो बेटों में बांट दिया
नाम उसे हिंदू मुस्लिम बना दिया
बापू ने क्या काम किया
कितने घर बार उजड़ गया
लोग हुए पराए जो कल थे एक दूजे के भाई भाई
सुख दुख में जो साथ सदा
मनाते त्यौहार साथ सदा
गोझिया सेवई साथ थी खाई
आज खून के प्यासे हैं दोनों भाई
चारों तरफ हाहाकार था
धर्म का नाम था
नहीं थी ऐसी कोई लड़ाई
बस सत्ता की बात थी भाई
तब बापू ने अहिंसा का पाठ पढ़ाई
चुप रहो हिंदू भाई
करने दो अत्याचार वह है तुम्हारे भाई
बलात्कार का नाम ना लो क्या विधवा क्या बच्चे क्या बहु क्या बूढ़ी मां सबने थी लाज गवाई
छोड़ा सब ने महले अटारी
बच्चे हुए अनाथ रो रही विधवा बिचारी
चारों तरफ मचा है हाहाकार
लूटपाट की है ऐसा मारामारी
बापू के बेटों की थी बस लड़ाई
आज दे लो उस वीर को सब गाली
जिसने दिल पे पत्थर रखकर मारी थी बापू को गोली
सुन रहा है आज भी वह गाली
अब तो कर दो आजाद
उसका अदालत का अंतिम बयान
ना समझे कोई उस वीर को
जिसने सब की लाज बचाई...
ऐसे पिता को प्रणाम
दो चाहते बेटे को दिया भारत और पाकिस्तान
ऐसे पिता को प्रणाम
ऐसे पिता को प्रणाम......

-


16 OCT 2019 AT 8:24

रक्त का प्यासा रक्त से हारा
हिन्दू सम्राट अशोक हमारा
नीति बदली बदला भूमंडल हमारा
थका ना होता रुका ना होता
होता सारे भूमंडल पर राज हमारा
जागो जागो उठो उठाओ तलवार
हो रहा अब तुम्हारे अस्तित्व पर वार
हर कोई लेकर तलवार काटे तुम्हें बार-बार
अब ना सह पाऊंगा, सन 1947 का मंजर ना होगा दोबारा
जल रहा देश हमारा
आग जिसने लगाई है बुझाए ना उसे दोबारा
सत्ता की लालच में जल रहा देश हमारा
कब तक रहे शांत कैसे सहे अत्याचार
उठाओ अब तलवार कर दो एक वार
ना कर सको वार, हो रहा निकाय चुनाव
कर दो बाहर एक बार ,बटन दबा के चुन लो सरकार

।। अनिल प्रयागराज वाला ।।




-


13 OCT 2019 AT 1:21

क्या क्या करे मोदी बेचारा
देश हमारा सिर्फ़ उसको प्यारा
तुम हो उसकी सेना कब करतब दिखलाओगे
कहा कहा लड़े अकेला मोदी प्यारा
चाइना की आंखें झुकी पाकिस्तान लंगड़ा रहा
ट्रंप है मुठ्ठी में ,दुनियां में सब से हाथ मिला रहा
ऐसा पीएम करे सिर्फ सेवा ,स्वच्छ भारत बना रहा
देख कुछ नासमझ बोल रहे नाटक वीडियो बना रहा
है ऐसा स्वच्छ भारत का खुद पीएम प्रचारक
अब अकेला थक जाएगा कुछ साथ तुम भी दो ना
देखो चल के कुछ कदम बनो स्वच्छ भारत के प्रचारक
2-4 वीडियो बनाकर शेयर तुम भी कर दो ना
वो तुमसे ना हो पाएगा कचरा कौन उठाएगा
एक अकेला मोदी कहा कहा जाएगा
सून लो उसकी पुकार कर लो कुछ काम
है तुझपे उसका अभिमान युवा हो करो कुछ जोश का काम
घर घर मे है शौचालय है अब अंधेरा दूर
स्वस्थ रहे सब भारतीय, अब अच्छा उपचार कहा दूर
आयुष्मान भारत योजना देता सबको 5 लाख
करो तुम अपना उपचार रखे रोग से अब दूर
घर घर में अब है गैस चूल्हा ,धुवां से अब महिलाएं दूर
सबका साथ सबका विकास पीएम हमारा है क्यू कोषों दूर
करो अब आप ही बदलाव, ना करो हम सरकारी कर्मचारी को पुराने पेंशन से दूर
हर हर मोदी घर घर मोदी सुनो कुछ हमारी भी
हमे ना करो अपने से दूर
।। अनिल प्रयागराज वाला।।

-


2 OCT 2019 AT 18:06

हम अपनो से है मजबुर उनसे है दूर
आज नहीं है बाजू में जोर इसलिए है उनसे दूर
बच्चे भी है मजबुर उनसे (बहू) ना हो दूर
वृद्धा आश्रम में रहने को है मजबुर ,ना है अंतिम सांसे अब दूर
😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭

-


21 NOV 2019 AT 15:04


छुपाए छुपता नहीं ,अपनो से कहते बनता नहीं

ये इश्क है मेरी जान,हर किसी का इंतजार करता नहीं

-


4 OCT 2019 AT 23:16

दर्द और चाहत दोनों का नशा अजीब है
पर कहीं से भी उसकी आहट दोनों के करीब है
दर्द भी उसका चाहत भी उसका लगता है बहुत अमीर है
इस गरीब पे सब कुर्बान है

-