QUOTES ON #अधूरापन

#अधूरापन quotes

Trending | Latest
27 APR 2020 AT 5:08

बता खाऊं किस किस की कसम
तेरे आँखों से तो लुटे हैं हम

जहाँ चांद में है अधूरापन
तेरा हुस्न लगे गुल-ए-नस्तरन

तेरी परछाई से भी शर्म खाएं
सारे हुरों में है जो मोहतरम

जब तबस्सुम सजती तेरे होंठों पर
क्या खूब लगती हो मेरी सनम

कैसे हटे, इन्हें कैसे हटाऊं --- लगता है
तुझे देखते रहने की नज़रों ने खाई हैं कसम

आंखें चांद को देखे बस एक छन
और मानो- तुझे रात भर देखना भी है कम

-


12 JUN 2021 AT 19:10


सुनने से अधूरा ,खाली सा लगता है,,
पर यह अधूरापन अधुरा नहीं भरा पड़ा है...,
उदासी से भरी,, खामोशी से भरी,,खामोशी के तूफानों से भरी,,है ये यादों से भरी
भरी है सिसकियों से,, भरी है अनकही बातों से...

ये अधूरापन अधूरा नहीं भरा पड़ा है..,

है कितनी बातें जो उसे हैं कहनी, अधूरापन जिनके साथ खड़ा है..,
हैं आंसू,, मुस्कान के जगह है खामोशी भरी...,
कहने को बहुत सारी कहानी पड़ी,,,

यह अधूरापन अधूरा नहीं भरा पड़ा है..,

-


16 MAY 2020 AT 17:21

ईश्वर के समान ही प्रेम
अपूर्ण नहीं होता है कभी,

रह जाती हैं केवल
प्रेम कहानियाँ अधूरी...

-


17 MAY 2020 AT 1:57

मेरे चले जाने के बाद
मेरे कमरे से
इंतज़ार की धूल में सनी
एक डायरी मिलेगी तुम्हें!

जिसकी एक अधूरी कविता
कहेगी तुम्हारे कानों में
मेरे अधूरेपन की कहानी...

मेरी अन्तिम इच्छा को,
पढ़ कर उस कविता को,
पूरा कर देना तुम!
मेरे चले जाने के बाद!

-


6 APR 2019 AT 18:26

'मैं'
कुछ खास तो नहीं बस
'सम्पूर्णता' की लिबास पहने हुए, एक 'अधूरापन' हूँ..!!

-


27 APR 2020 AT 0:32

इस जिंदगी में ना जाने यह कैसा है ? अपनों के बिना जीना भी कोई जीना है अगर अपनों के साथ बिताने को एक पल भी मिल जाए तो इस जिंदगी को खुलकर जी लेने जैसा है ।

-


11 JUN 2021 AT 22:58

मिट जाता है जब तुम साथ होते हो
दो पल भी मिले तो लगे तुम संग दिन रात होते हो

-


27 APR 2020 AT 7:40

सुनो ना
मैं एक
ऐसा अधूरापन हूँ
जिसकी पूणतः हो तुम...

-


24 AUG 2021 AT 17:10

शाम को जब अकेला बैठा था
तब अचानक ही हवा के झोंके के साथ वो अधूरापन आया
और कहा के चलो आज तुम्हे किसी चीज या इंसान की कमी से नही पर तुम्हे खुद से ही मिलवाता हु !

-


11 JUN 2021 AT 20:51

ये अधूरापन,
जो तेरे लिए इस ज़हन की,
बेशुमार मोहब्बत का,
इस्तेकबाल करता हैं।

ये अधुरापन
जो हमारे जैन रिश्ते को,
नायाब साबित बगैर,
अजलत करता हैं।

-