QUOTES ON #अत्याचार

#अत्याचार quotes

Trending | Latest
13 MAR 2021 AT 11:04

युग को समझ न पाते जिनके भूसा भरे दिमाग़
लगा रही जिनकी नादानी पानी में भी आग

-


9 JUN 2020 AT 20:41

Corona से बड़ी बीमारी जातिवाद है ।
एक बार Corona ठीक हो जाएगा पर जातिवाद नहीं ।
फिर भी देखते है , इस साल भर के छुआछूत से लोगो को शायद पिछले 5000 वर्षों की छुआछूत के बारे में समझ आ जाए तो अच्छा ही होगा बाकी जैसी जिसकी सोच ।

-


18 DEC 2019 AT 23:55

# # # मैं तुम्हे वहां मिलूंगी # # #

(अनुशीर्षक में पढ़े)

-


1 NOV 2022 AT 18:36

कल को देना है जवाब आज ही कहा जाएगा!
बीत गया है आज वो कल लौट के नही आएगा!!

-



प्रतिदिन बढ़ रहे हैं समाज में
लड़कियां कहां सुरक्षित है समाज में।
लड़कियां शोषण सह रही है यहां
घरेलू हिंसा बढ़ रहा है वहां।
कैसा है यह समाज का व्यवस्था?
कोई तो समझे लड़कियों की अवस्था।।

-


9 JUL 2020 AT 14:15

सुर्ख़ लाल लबो से ।
खून टपकता हुआ।
हाथों से ।
अपना आंचल संभालती हुई।
अंधेरे सन्नाटें में जोर से चीख रही थी वो।
मत करो मेरी अश्मिता को खंडित।
ये कैसी है तुम्हारी महिमा मंडित?
रात के सन्नाटों में क्यों मेरी रूह को ज़ख्मी करते हो?
दिन के उजाले में एकदम सीधे सच्चे बन कर फिरते हो।
दिन के उजाले में देवी समझकर स्त्री की पूजा करते हो।
रात के सन्नाटें में क्यों मातृ स्वरूपा स्त्री को कुचला करते हो?
एकटक देखते हुए ।
एक ही सांस में ऐसे असंख्य सवाल पूछ बैठती है,वो।
जैसे कह रही हो ।
मुझे ऐसे बर्बाद तो ना होने दो।
मुझे मेरे हिस्से का थोड़ा सम्मान तो दे दो।

-


9 JUL 2020 AT 1:38

तेरी मूक छाया बन कर रह लिया बहुत।
तेरी क्रूरता और अत्याचार सह लिया बहुत।
अब ना रुकूंगी ।
अब ना डरूंगी।
पीछे एकदम नहीं हटूंगी।
आगे बढ़कर बस अब अपने लिए लडूंगी।

-


17 DEC 2019 AT 17:08

सादगी भी है जुल्म-ओ-सितम का दूसरा नाम,
कोई मर जाता है और कोई मारा जाता है!

-


21 JUN 2017 AT 22:22

तुम्हारा प्यार जैसे पड़ोसी की बकर
सुना भी ना जाए
उसके बिन रहा भी ना जाए

-


15 NOV 2019 AT 12:06

मैंने तो जन्म भी ना लिया
फिर क्यों कर रही हो अत्याचार
माँ मैं अंश तुम्हारी ही हूँ
कोख में तुम्हारी पल बढ़ रही
मैं तो बहुत प्यारी-न्यारी हूँ
मैं तुम्हारी बेटी बस तुम्हारी हूँ ।।

-