QUOTES ON #अंगारे

#अंगारे quotes

Trending | Latest
16 JUL 2020 AT 8:11

दहकते अंगारो से प्रीत निभाया करता हूँ,
ख़्वाब जलाकर मैं रोज़ उजाला करता हूँ!

एक झलक की ख़्वाहिश लेकर मुद्दत से,
मैं बादल में रोज चाँद निहारा करता हूँ!

एक लहर आती है बह जाता है सबकुछ,
रेत पर जब जब महल बनाया करता हूँ!

असआर मेरे आबाद हुए, एहसान है तेरा,
मैं ग़ज़लों में तेरा अक्स उतारा करता  हूँ!

मेरी बेदाग उल्फ़त पर हँसते हैं लोग यहां,
क्योंकि आसमाँ सी हसरत पाला करता हूँ!

अक्सर सरे आम नंगे हो जाते हैं पाँव मेरे,
जब जब चादर से पांव निकाला करता हूँ!

मत पूछ "राज" से यूँ मोहब्बत की बातें
याद में तेरी मैं ऐसे वक्त गुजारा करता हूँ! _राज सोनी

-


3 NOV 2017 AT 21:20

राहों में सितारे तेरे
कदमो तले जगमगाएँगे
ज़रा संभल के चलना ए मुसाफिर
सितारे नही अंगारे हैं वो
तुझे भरपूर जलाएँगे

-


22 MAY 2017 AT 12:32

राख को भी कुछ कम मत समझना जनाब....
अगर अंदर छिपे अंगारे सुलग गए...
तो शोले बनकर भडकते हैं...

-


13 SEP 2017 AT 22:35

होठों पे रख के अंगारे
दूसरों के दिल को दुखाने से
पहले तेरे खुद के होंठ जल जाएंगे

-


12 OCT 2019 AT 1:52

वो आंसू जो हमने ना गिराएं हैं

वो ना तो बर्बाद हुए और ना हमने बचाएं हैं

वो तो अंगारे हैं जो अभी मुझे जला रहें है

पिघलेगा तुम्हारा मकान भी

अंगारों कि बारिश लिए हम आ रहें है

-


1 DEC 2020 AT 7:19

वो जो अंगारो पर चलते जा रहे
सूर्य के ताप से भी ज्यदा तपते जा रहे
तूफानों से भी बेखोफ लड़ते जा रहे
जो लोगो की छोड़ बस अपनी सुनते जा रहे
बस वहीं दुनियां बदलते जा रहे...!!

-


16 MAR 2021 AT 13:47

अंगारों सा रूप लेने लगा है मेरा इश्क,
उनकी नजर अन्दाजीया जो बढ़ गई हैं ।

-


14 APR 2019 AT 9:17

तल्ख़(मुश्किल)है कितना सुख से जीना पूछ न हम फ़नकारों से !
हम सब लोहा काट रहे हैं काग़ज़ की तलवारों से!!

-



फूलों संग मुस्कातें हैं
गीतों संग झूम के गातें हैं ।
जो आन पर आये मातृभूमि की
तो दुश्मन पर अंगारे बरसातें हैं ।।

-


4 JAN 2022 AT 12:37

जो तुम बता देते अपनी गली का पता
फिर कहाँ होती उलझे धागो को सुलझाने की बात

-