QUOTES ON #YRP

#yrp quotes

Trending | Latest
12 FEB 2018 AT 19:51

तू क्या चाहे, मैं क्या चाहूँ, क्या चाहे ये किस्मत;
हर पल अपनी करवट बदले, ऐसी इसकी फितरत।
कभी सोचता खरीद लूँ इसको, या कर लूँ मैं काबू;
पर किस्मत भी चीज है ऐसी, लेती नही है रिश्वत।।

-


26 MAR 2018 AT 15:33

तेरी आरज़ू है आज भी, तेरी जुस्तजू है आज भी।
कुछ बात है, हालात है, जज्बात है कुछ आज भी।।

दरमियाँ तेरे मेरे , बेताबियाँ है आज भी ।
हालात है, मजबूरियाँ, कुछ दूरियाँ है आज भी।।

आस है, विश्वास है, एहसास है कुछ आज भी।
पास है दिल के मेरे, और खास है तू आज भी।।

अब अजनबी, गुमनाम है, ईमान है तू आज भी।
बाग यूँ सूखता गया, वीरान है कुछ आज भी।।

बेहया तू, बेवफा, बदनाम है तू आज भी।
सच कहूँ दिल से अगर, सम्मान है तू आज भी।।

-Yogesh Porwal(YRP)





-


20 FEB 2018 AT 11:04

बातें कल की बातें थी, और किया जो वादा;

मुझे लगा था पूरा होगा, मैं भी कितना था नादां !

नहीं करे वादे पूरे तो, बस बतलादे इतना;

वापस आने का भी तेरा, है क्या कोई इरादा !!

-


23 APR 2018 AT 22:03

कभी करता हूँ प्रश्न बड़े, कभी जवाब लिखता हूँ...
कभी लिखता हूँ यादें तो, कभी मैं ख्वाब लिखता हूँ...

मैं लिखता हूँ कभी बचपन की नावों का यूँ डूब जाना...
कभी लिखता हूँ ममता तो कभी शबाब लिखता हूँ...

कभी लिखता हूँ बातें जो, होती है बड़ी अच्छी...
कभी लिखता हूँ कड़वी तो कभी खराब लिखता हूँ...

लिखना है मुझे कुछ भी, जो मेरा जहन मुझे कह दे...
वो कह दे तो खुशी लिखता या विलाप लिखता हूँ...

लिखता हूँ कभी खुद को, कभी देता जुबां उसको...
कभी घिर कर मैं कांटो में, फिर गुलाब लिखता हूँ...

-Yogesh Porwal (YRP)






-


22 FEB 2018 AT 0:07

जीवन के पर्दे पर, हम तुम खेल रहे है;
कभी खुशी है जीवन मे, कभी गम को झेल रहे है।
हम तुम दोनो चाहते हैं, जीवन के खेल को जीतना;
जीत के खातिर, टाँग खिंचकर, पापड़ बेल रहे हैं।।


-


17 FEB 2018 AT 12:13

बदल रही Profile Picture, बदल रहे हो तुम!
एक बात बतलादो बस, क्यों हो गये तुम गुम!!

-


9 FEB 2018 AT 23:19


वक़्त दिया, वादा किया और हुआ एहसास !

क्यों चाहिये साथ तुम्हारा,क्यों इतने हो खास !!

-


17 FEB 2018 AT 20:23

समझूँ तो समंदर है, देखूँ तो दरिया है;
प्यार जताने का, कविता एक जरिया है।
सारा जहाँ वही है, बस है नजरों का फेर;
जो भाये वो देख, तेरा नजरिया है।।

-


2 MAR 2018 AT 18:29

मिर्ची से मलाई हो गयी ;
तीखी से मिठाई हो गयी।
नहीं रही अब तीखी मिर्ची;
तू औरों सी चाय हो गयी।।

-


16 FEB 2018 AT 15:32

Some people, even though dead, but they are alive in hearts of millions by there work & kind heartness.

-