QUOTES ON #YQRUHANI

#yqruhani quotes

Trending | Latest
15 JUL 2020 AT 20:54

क्रूर प्रेमिकाएं होती होगी
वे जो जला देती होंगी
प्रेमी के जाने के बाद उनके खत
'खत जलाना देह जलाने जैसा है'।
***********************
प्रेमी के जाने के बाद
संजोए जानें चाहिए उसके खत
किसी प्रेमी का उसकी प्रेमिका को दिया
अब तक का सबसे अनमोल उपहार है
'उसकी स्मृति'
**********************
'तुम और मैं' हम दोनों
नदी के दो तटबंध हैं
हम दोनों एक दूसरे को देखेंगे
और हमारी आँखें करेंगी आलिंगन
'आँखों का आलिंगन प्रेम में सर्वोपरि है'।
***********************
तुम्हारी हथेली छूने के बाद मैंने जाना
प्रेमियों का ईश्वर
प्रेमिकाओं की हथेलियों पर वास करता है
'प्रेम दुनिया को एक हथेली तक सीमित कर देता है'।

-



घर के आँगन में खेलते बच्चे
घूँघट में कैद प्रकृति को निहारती स्त्रियां
प्रेम जताने से डरते पुरुष
किताबों में कैद पेड़
बारिश का इंतज़ार करती कश्ती
पंछियों की राह तकती संध्या
पेड़ों पर पड़े खाली झूले
मंदिर मस्जिदों में पड़े ताले
छाँव के लिए इस्तेमाल होती किताबें
दो घूँट पानी के लिए तरसता जीवन

कभी कभी सपने कितने भयावह होते है ना !!

-




नदी को शब्दरूपी नाव से पार कर जाना
पथरीली चट्टान पर एक बाग उगा लेना
समस्त भूखण्ड को एक बार में खंगाल लेना
तारों को प्रियसी की चुनरी में टाक देना
चाँद को माँ की रसोई का दीया बना देना
शब्दों को विलाप करते देखना
पुरूष का प्रसव पीड़ा सहना
अपार सुख की अनुभूति करना

रह रह कर ये ख़्याल आनन्दित कर रहा है
कितना सुखद होता होगा कवि होना!!


-


15 AUG 2018 AT 18:22

किसी वक्त़ में तेरा और मेरा मिलना तय हो या न हो..
पर शुक्रिया वक्त़ का, जो उसने तेरे साथ खुद को समझने का मौका दिया।।

-



मैं तुम्हारी याद में
स्मृति ग्रंथ लिखूंगी

ग्रंथ जिसमें होगा
पहले मिलन का संकोच
पहली छुअन की सिहरन

पन्नों में कैद की जाएगी
तुम्हारे दिए हुए
पहले गुलमोहर की सुगंध
तुमसे मिला पहला चुम्बन
जो हमेशा रहा
मेरे माथे पर चाँद बन कर

और अंततः लिखूँगी हमारा प्रेम
क्योंकि अगर कविताओं में प्रेम ना हो
तो वे कविताएं नहीं होती
और तुम्हारे जाने के बाद
मैं सहेजूंगी स्मृतियां

क्योंकि मैं नहीं चाहती अकेली रहना!!

-



हमारी आँखों ने एक दूसरे को देखा
लेकिन हमारे शब्द नहीं कर सके संवाद
मैंने अपने मन पर पाए अनगिनत छाले

"अनकहा प्रेम देह को नहीं मन को घाव देता है"
************************************
मैं तुम्हारी याद में कोई स्मृति ग्रंथ नहीं लिखूंगा
बस अपने इर्द-गिर्द लगाऊंगा अनगिनत पेड़
और उनसे करूँगा संवाद

"प्रेम संवाद की पटल पर उगने वाला कोई पौधा है"
************************************
मैंने सभी दिशाओं में नहीं खोजा तुम्हें
एक जगह बैठा रहा तुम्हारे इंतेज़ार में
एक बार तुम्हारे घर की दिशा पूछने पर तुमने कहा था

"प्रेम सभी दिशाओं को एक कर देता है"
************************************
तुम्हारी देह चूमने से बेहतर था
मैं गिनता तुम्हारी देह के तिल
तुम्हारे तिल धुंधला कर देते मेरी स्मृति को
और मैं भूल जाता पीड़ाओं का अन्वेषण करना

"तुम्हें नहीं लगता प्रेम पिता की गोद सा होता है"

-



कई नुकीले हथियारों को परखने के बाद
मैंने जाना कि आवेश में निकले
तुम्हारे शब्दों से ज्यादा चुभन और किसी में नही
____________________________________

जैसे डूबते हुए को तिनके का सहारा होता है
वैसे ही हर बार मुझे तुम्हारे शब्दों ने बचाया
तिनकों और शब्दों में मैंने सदैव समानताएं देखी है
______________________________________

मुझसे आख़िरी बार मिलते समय
अपने शब्दों को साथ मत लाना
मैंने प्रेम में हमेशा ही शब्दों से ज्यादा
आँखों की हिस्सेदारी चाही है।

-


19 JUN 2020 AT 20:24

मेरे चले जाने के बाद कोई कविता लिख कर शोक मत जताना तुम मेरे लिए, मैंने सुना है शब्द मरे हुए इन्सान को भी ठग सकते हैं।

-


15 MAY 2020 AT 13:04

असफल प्रेमिका -
तुम कह सकते हो
मुझे अभागी स्त्री
मैं खुद को कहूँगी
असफल प्रेमिका
.
.
.
.
मैं सदैव असमर्थ रही हूँ
सिद्ध करने में वो चाहे
"प्रेम" हो या "प्रमेय"

-


16 JUN 2020 AT 21:14

प्रेम में -
फूल होना चाहिए सबसे अनमोल उपहार
हृदय में नहीं वास करनी चाहिए वासना
हथेलियों पर उगाई जानी चाहिए वादे की बेल
मौन को हो जाना चाहिए मृदुभाषी
आँखों को देखना चाहिए टकटकी लगा कर
अनुकांछाए हो जानी चाहिए निर्भीक
और चौखट हो जानी चाहिए समंदर



प्रेमियों को -
कविताएं लिखने से ज़्यादा
कविताओं को जीना चाहिए !!

-