QUOTES ON #YQOUTE

#yqoute quotes

Trending | Latest
2 AUG 2020 AT 9:35

//ग़मों के क़ाफिले//
क़ाफिले हैं साथ तेरे , हैं ज़माने के मेले
मंजिल की है तलाश, हम चल रहे अकेले
कोई नहीं है इस जहाँ में अपना, हैं सब पराए
जब कोई अपना नहीं फ़िर किससे करें गिले
ऐ! नादान दिल , तुझे इंतज़ार किसका
तू चल मंज़िलों पर ,साथ तन्हाइयों को लेले
कितनी अजीब कहानी ,है तन्हाइयों की
इन तन्हाइयों में हँस ले, इन तन्हाइयों में रो ले
इन तन्हाइयों के पथ पर ,हँसता हुआ गुज़र तू
कृष्णा इस इश्क़ के मंज़िल में,है रास्ते कटीले

-


12 MAY 2020 AT 12:50

खूबसूरती

खूबसूरती असल में है क्या
वो जो तुम्हारे चेहरे पर हल्के उभरे दाग हैं
तुम्हारी आंखों के नीचे के धब्बे
जो उन तमाम नज़्मों के पीछे की
कहानी है वह खूबसूरती है शायद
तुम्हारे चेहरे की झुरियां,जिसकी
हर एक सिलवट बिते लम्हों की ,
कोई खूबसूरत तस्वीर की तरह है
वह खूबसूरती है शायद
तुम्हारे भीतर की नरमी
तुम्हारे अबाब में जो अदब
और बातों में जो सलीका है
वह खूबसूरती है शायद।।


-


22 APR 2020 AT 20:34

DO YOU AGREE

We are all gifted with some strengths.

-


17 APR 2020 AT 21:58

The characteristic about dreams is that they don't let you die.

-


21 APR 2020 AT 21:17

I'm the girl who always excited to learn about new things. And who's always ready to motivate others.
This is all due to my positive attitude. And I really grateful for this.

-


7 JUL 2020 AT 10:18

सौदे तो बहुत किए हमने ज़िन्दगी में,
लेकिन हमने कभी तौला नहीं...

-


25 JAN 2021 AT 20:49

कागज की अहमियत.....
कभी अखबार कभी खत कागज
रोज मर्रा की जरूरत हैं कागज
आने जाने की सहूलियत कागज
जीने मरने की जहमत भी कागज
प्यार से लिखी चिट्ठियां भी कागज
काम की अर्जियां भी कागज
जशन की झंडिया भी कागज
नोटों की गड्डियां भी कागज
बने नातो का गवाह भी कागज
कहीं शादी कहीं निकाह कागज
कहीं तलाक का गुनाह भी कागज
छीन ले घर खेत जमीन कागज
पोछे आखों की नमी कागज
हर जगह यू लाजमी हैं कागज
जैसे घर का आदमी हैं कागज
कुछ नहीं हैं मगर सबकुछ हैं कागज.....
(Sudhakar yadav..✍)

-


26 AUG 2020 AT 21:53

धन वालों के मित्र हजार,
धन जाते सब हुए फरार।
गरीब का ना कोई यार,
उसकी दौलत है परिवार।।

-


6 OCT 2020 AT 13:57

पहाड़ एक उंची
चट्टान होती हैं
एक दौड़ के लिए
जो जितना जानता
हैं वहीं आगे बढ़ने
की प्रेरणा रखता हैं।
धन्यवाद-अपराजिता 🙏

-


21 NOV 2017 AT 7:08

Never compare yourself with others,because this comparison erodes your confidence and your individuality

-