QUOTES ON #YQHINDITALES

#yqhinditales quotes

Trending | Latest
10 MAY 2018 AT 8:56

कैसे करूं मै खुद को पूरा

तुम बिन तो

मेरा श्रृंगार भी है अधूरा

-


9 APR 2020 AT 7:54

मैं तुम्हारे बिना
उतनी ही
अधूरी हूँ,
जितना की
बिना बिंदी के
किसी विवाहिता
का दर्पण।

-


20 JAN 2020 AT 17:57

कैसी हो?

आईने पर ना धूल पड़ गई है,
हर महीने के 300 एसएमएस
और अनलिमिटेड कॉल्स
ज़ाया जाते है,
कपड़ो पर सिलवटें आ गयी हैं,
जाने क्या जादू हुआ मेरी वो
ब्लैक नेलपेंट खत्म ही नहीं होती,
और एक सीक्रेट बताऊँ बड़ी सारी
सेविंग्स भी कर ली है मैंने।

ख़ैर छोड़ो वो सब,
मैं ठीक हूँ।

-


20 AUG 2020 AT 11:13

जब किसी रात
विरह के ख़्वाब
उन ख़्वाबों में ही
छूट जाएं और
न झलके उनके
अक्स सुबह हलकों
में,
तब आहिस्ता से
बिना आँखों को
ख़बर किये, तुम
चूमना पलकों को
और उतार देना
तुम्हारे द्वारा मेरे लिए
देखे गए वो सारे ख़्वाब
तुम्हारी आँखों से मेरी
आँखों में।
मैं समझूँगी गुजरे रात
मेरी पलकों पर
चाँद ने अपनी शीतल
चाँदनी रखकर मेरी
बीनाई लौटाई है।

-


30 APR 2020 AT 10:03

जिनके लिए मन में एहतराम ख़त्म हो जाए
वो मर जाते है दुनिया छोड़ने से पूर्व ही,
जो शेष बचता है, वो कर्मों का फल भोगने के
लिए उनका अस्तित्व, जिस अस्तित्व का भी
कोई अस्तित्व नहीं होता, रह जाते है फ़िर
घृणा की गाँठो से जुड़े औपचारिकता मात्र संबंध,
जिनके सदा के टूटने पर भी नहीं निकलते अश्रु
कुछ निकलता है तो वो नमक पूर्ण पानी।

-


24 MAY 2018 AT 16:37

रोज कही कोई रो रहा है
किसी मासूम पे अत्याचार होता है
किसी पे बलात्कार होता है
लडकीयोकीं सुरक्षितता सवाल है?
उनका दर्द, मुश्किलों से भरी जिंदगी
कैसे कम किया जाये?
पुरानी बातें कहकर सब भूल जाते हैं
फिर वही सब होता रहता है
फिर क्यों कुछ बदलता नहीं?
सुरक्षित जीवन कहानी है
और वो कहानी अभी सो रही है
हमे सबको जगाना होगा?
तो कहानी को सत्य में ला पायेंगे

-


9 APR 2020 AT 8:11

मै तुम्हारे बिना
उतनी ही
अधूरी हूं,
जितना कि
घुंघरू बिना
पायल।

-


15 APR 2018 AT 21:05

टेलीफोन की एक रिंग लगभग 52 सेकंड की होती है जिस में वो करीब 8 बार शायद बजती है। मुझे उम्मीद थी कॉल आठवीं बार मे उठेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उसने कॉल छठे बार मे उठा लिया था। और जैसे उसे पता था कि मैंने ही कॉल किया है इसलिए बेफिक्री के साथ बिना पूछे या कुछ सुने, सबसे पहले कहा, "सुनो..."।
उस शब्द के बाद 3 सेकंड की ख़ामोशी थी दोनों तरफ। क्यूँ थी... किसी ने नहीं पूछा।
लेकिन बातें होती रही उसी ख़ामोशी में... बातें सांसो की थी। यह वो सांसे थी जो पहले एक थी, अब अलग तो थी लेकिन जुड़ाव रह गया था। साइंस ने बताया है हवाओं में सांस घुली होती है, इस वक़्त शायद इसलिए दोनों बात कर पा रहे थे।

-


16 OCT 2020 AT 22:38

किसी ने पूछा;
तू रोती नहीं क्या,
तेरे आंखों में कभी आंसू नहीं देखा...

अरे जनाब!
अब उसे क्या पता;
यहां आंसू आंखों से नहीं बहते
यहां तो पूरा दिल ही आंसुओ से भरा है।।
☄️💧☄️

-


23 JUN 2019 AT 22:30

YQ से जब से लगन लगी है,
रात दिन बस कविता ही रची है।
मित्र रूठ रहे,रिश्ते टूट रहे,
खाने का भी अब ध्यान न रहे।
जाने क्या क्या हर कोई कहता,
लेकिन अब कुछ ध्यान न रहता।😥

-