QUOTES ON #WRITEROFINDIA

#writerofindia quotes

Trending | Latest
14 SEP 2020 AT 17:18

रंग बदलती दुनिया, अच्छा बुरा समझ ना आए,

अपनो के सजाए चालाकियों के घरोंदे,

हमारा नादान दिल टूट कर भी उन्ही में बसना चाहे।

-


30 AUG 2021 AT 11:17

सब नज़रिए का ही , फ़र्क हैं हुज़ूर !
पानी के ग्लास को , कोई ।
आधा भरा देखता हैं ,
और कोई आधा ख़ाली ।
उसी तरह , मंजिल के रस्ते ।
किसी को कुछ दूर लगता है , और ।
किसी को , कुछ कदमों की दूरी लगे ।

-


22 SEP 2021 AT 14:58

इक शरारत , मेरे साथ हुई ।
शाम बोल के गए , लो रात हुई ।
फिर , इन सब में उलझ गई ।
और इस बीच , मैं कहां गुम हुई ।

-


5 OCT 2021 AT 11:07


उस मेज़ की दराज़ में ,
दर्ज़ हैं हमारे शौक–ए–राज़ ।
पसंदीदा इत्र की खुशबू रखी हैं जो ,
हमारा अंदाज़ सबसे जुदा करती ।
इक अलग सोच की दुनियां बस्ती ,
जो उपन्यासों के पन्नों से झलकती ।
पुरानी तस्वीरों की बारात बसती हैं ,
खरा सोना हैं वो यादें ।
पुरानी–सी फाइल पड़ी होगी ,
काबिलियत की निशानी ।
कभी मिजाज़ कभी कागज़ों के थपेड़ें झेलें ,
तब जाके नायब अल्फाज़ हम ला पाएं ।
जाने कितने स्याहि सोखे होंगे उस दराज़ ,
तब जाके ये रुबाब हासिल हमें ।
उस मेज़ की दराज़ में ,
दर्ज़ हैं हमारे शौक–ए–राज़ ।

-


2 OCT 2021 AT 12:36


पढ़ाई करना चाहती हूं अभी ,
ये आखिरी शब्द थे ।
.................
शादी के दिन कहा गया ,
गुलाब सी हसो।
पर जब , गुलाब–ए–दिल मुरझाया।
तो चाहे गुलाब का फूल से सजाओ ,
वो भी मुरझाएगा ही न ।
...............
शायद ,
विदाई भी जिंदा लाश की होगी ।

-


14 DEC 2020 AT 0:23

Sometimes, the best of the writers don’t
receive best of the appreciations,
because most of the readers don’t always
understand best of the virtues.

-


1 MAR 2020 AT 14:09

मैं लफ्जों से बयान करता हूँ,
तुम आँखों से ही ग़जल कह देती हो।

-


30 MAY 2018 AT 20:44

Happiness chose me
when i chose you.

-


5 OCT 2020 AT 21:54

हमेशा मेरे दिल की हो मै कोई भगवान थोड़ी हूं।
कभी - कभी वो भी कर देता हूं जिससे लोगों को खुशी मिले,
सिर्फ खुद के बारे में ही सोचूं मैं कोई सेतान थोड़े हूं।।

-


7 JUN 2020 AT 20:27

.....

-