QUOTES ON #WRIPONAMO

#wriponamo quotes

Trending | Latest
3 SEP 2018 AT 19:02

इश्क़ के दरिया में डूब के भी खूब देखा,
दूर किनारे पर खड़ा हंसता महबूब देखा।

लगता था बचा लेंगे बढ़ा के हाथ अपना,
बदलता नज़रिया उनका हर मंसूब देखा।

किस फ़िराक़ में डूबे हैं कुछ पता न चला,
आंखों में सुकून का समन्दर बाखूब देखा।

हवाओं में शामिल थी अजब सी साजिश,
तिनके का सहारा ही बस महफ़ूज देखा।

उन्हें हासिल थे सभी दरमान 'उदय' बचाने के,
आंखों को ऐसी किसी ज़िद्द से महरूम देखा।

-


13 JUN 2018 AT 16:15

बागों में लगा दिल 'उदय' न सेहरा में क़रार आया,
बस एक तेरे सिवा किसी पर न ऐतबार आया।

तेरे आने की खबर न थी किसी को महफिल में,
तुझसे पहले ही बदस्तूर तेरा खुमार आया।

सिर को झटका, कहीं और देखा, ली निगाहें झुका,
तेरा ख्याल ही आया जब भी बार बार आया।

मेरी रुबाइयां रहीं मुकम्मल भरी तेरे जिक्रों से,
तेरे लब पे मेरा नाम न एक भी बार आया।

कमसिन अदाएं हैं 'उदय' नाजों से भरी शोखियां,
जान हथेली पे कलेजा हलक़ में कई बार आया।

-


19 JUN 2018 AT 17:18

उनकी सादगी ऐसी न जिसका कोई सानी है,
नज़र जिस पे ठहर जाए कहाँ मांगे वो पानी है।

हम को लगता था सिर्फ हम ही हैं मुरीद उनके,
आज पता चला ये दुनिया ही उनकी दीवानी है।

शोखियों से भरे हैं उनकी अदाओं के किस्से,
नज़ाकत-ओ-कमसिनी से भरी उनकी कहानी है।

नूर-ए-रुखसार से रोशन है बज़्म का हर कोना,
उनकी आवाज से महफ़िल में समां नूरानी है।

इस कान से सुन 'उदय' उस कान से निकाल देते हैं,
उनके बिना सोच भी जिन्दगी की बड़ी बेमानी है।

-


4 APR 2019 AT 12:03

Do good to others, the same
would be return to you in
unexpected ways.
Do pray to God whole heartedly
but never expect in return. GOD
always opens the door for you
Don't ever blame your fate then
in return, fate itself gets changed
kiran sabharwal

-


4 JUN 2018 AT 14:36

खुश्क रातों की सीली सी याद बनूं,
झिंझोड़ दे जो रूह ऐसी फरियाद बनूं।

बन जाऊं मैं तेरे भीगे सपनों की चादर,
सुलगते से दिल के बहके से जज्बात बनूं।

हो गुलशन भी तुझसा और गुंचे भी तेरे जैसे,
और तेरे लिए वादी गुलों वाली मैं शमशाद बनूं।

शाम हुए बन्द किया करो तुम नैनों के दरवाजे,
मैं ही कहीं न इन समाओं का भोला सैयाद बनूं।

बन जाऊं जामिन मैं तेरी खुशियों का 'उदय',
तेरी चाहतों का मैं रखवाला एक दिलशाद बनूं।

-


11 SEP 2018 AT 18:23

आंखों में सुबह जुल्फ़ों में शाम लिए फिरते हैं,
अपनी अदाओं में मासूम एहतराम लिए फिरते हैं।

कैसे पता चले क्या छिपा है दिल में उनके,
होंठों पे मुस्कान बड़ी आम लिए फिरते हैं।

कोई ठोस सी वजह न हो सकी छोड़ने की उन्हें,
इरादे उनको भूलने के सभी नाकाम लिए फिरते हैं।

एक फैसले ने बग़ावत के बदल दी दुनिया मेरी,
सिर पे जमाने भर के इल्ज़ाम लिए फिरते हैं।

अपनी सांसें भी अब तो अपनी न रही 'उदय',
जिस्म अपने में उनकी जान लिए फिरते हैं।

-


7 DEC 2018 AT 17:08

सैकड़ों शिकवे कई बार की बेरुखी,
बस एक हँसी और सब रफा-दफा।

झुकी सी नज़रें और सिले से लब,
अजब है उनके प्यार का फलसफा ।

प्यार के जैसे पूरे समुन्दर हैं वो,
हसरतों की सैकड़ों हैं लहर-ए-वफा।

उनका हर लफ्ज जैसे मिसरी की डली,
चाशनी में है भीगा उनका हर सफा।

छुपा लेते हैं 'उदय' चेहरा हथेलियों में,
मासूम अदाओं से होते हैं अक्सर खफा।

-


14 JUL 2020 AT 18:24

अल्लाह बना के काफ़िर मुझे नज़्र कर रूख़सत,
इस‌ मतलबपरस्त जहां में अब रहा नहीं जाता।

बनकर के खास दोस्त वो मुझे लूट ले गए,
जहां यारों का हो ज़खीरा मैं वहां नहीं जाता।

हर शख्स है बेगाना लिए दिल में कत्ल की आस,
अपनों से यूं धोखा खाना अब सहा नहीं जाता।

जब भी कभी कुछ गाया गम गा उठे फिर साथ,
कह कह के थक गए सब मैं अब नहीं गाता।

मेरा कहना मान के तुम मुझ पर करम कुछ कर दो,
बिगड़ेगें कब हालात 'उदय' कुछ कहा नहीं जाता।

-


3 APR 2018 AT 22:53

Periods of time-table are predictable,
Period of time is too unpredictable

-


23 NOV 2018 AT 10:24

Broken things can mend with things around
But Broken hearts can only be mend with Love

-