QUOTES ON #VISHALMHETRE

#vishalmhetre quotes

Trending | Latest
5 NOV 2019 AT 21:33

बहुत सोचा जिंदगी तुमसे हमने क्या पाया!
जो चाहा वह कभी मिला नहीं,
जो मिला वह कभी रास आया नहीं।
बहुत सोचा जिंदगी तुमसे हमने क्या पाया!
जिसको भी चाहा वह पराया हो गया,
जो भी पराया मिला उसे अपना बना लिया।
बहुत सोचा जिंदगी तुमसे हमने क्या पाया!
वह इश्क भी क्या काम का जिसने बीच में दम तोड़ दिया,
वह जिंदगी भी क्या काम की जिसने अधूरी में ही छोड़ दिया।
बहुत सोचा जिंदगी तुमसे हमने क्या पाया!
सोचते सोचते एक ख्याल-ए-जिंदगी आया,
तुमने तो हमें जीना ही सिखा दिया!

-


1 JUN 2020 AT 7:12

That's an amusing interaction
Very good for lessening worries

-


5 JUN 2021 AT 10:41

खुद की देखभाल करना और खुदसे ही प्यार करना आपको स्वार्थी व्यक्ति नहीं बनाता है।
स्वयं को प्राथमिकता देने का मतलब यह भी नहीं है कि आप स्वार्थी हैं!
तुम सितारों से भरा आकाश हो!
तुम मूंगों से भरे सागर हो!
भीड़ का अनुसरण मत करो, भीड़ को अपने पीछे आने दो। जो होना है वह हमेशा अपना रास्ता खोजेगा।
बस दिन-ब-दिन सुधार करते रहो।

-


30 DEC 2020 AT 9:11

To form or break any habit you need only three things:

1. Motivation
2. Ability (start from easier level)
3. Reminder

-


24 DEC 2020 AT 19:56

की वापस आओगे,
जाते वक्त कब बताया था,
जो यूंही लौट कर आओगे।

-


3 NOV 2020 AT 11:09

Coming to you was my Choice,
But coming to me was your Option.
Your Options insulted my Choices,
And I'll keep you reminding about your Choicy Options again and again so that you'll be Regretting for them again and again.

-


16 JUN 2021 AT 12:10

सोचा तो था की ज़मीन से उठकर
हवा की सैर कर के आए,
लेकिन अब यह हवा भी तेरी यादों से
जहरीली हो गई है।

-


25 FEB 2021 AT 8:45

Why are you chasing people?
Why don't you settle down?
Be an example and attract people. Keep working hard and stay calm. Those who really belong to you will come searching for you. You just mind your own beats.

-


21 DEC 2020 AT 0:21

खुल तो गया था दिल का यह दरवाज़ा,
जो अब तक कोई खोल ना पाया,
दरवाज़े तक आकर भी तुम अंदर ना आए,
दिल के इस उलझन को तुम कभी खोल ना पाए!

-


16 JUN 2021 AT 7:32

Life is a jungle...
And cutting trees is not good for our environment. But you're always free to remove thorns from jungle.
Same applies to the life.

-