QUOTES ON #VARDAN

#vardan quotes

Trending | Latest
24 OCT 2020 AT 6:15

खूबसूरती...... वरदान या अभिशाप

ये सोचने की बात है!
खूबसूरती वरदान है या अभिशाप है।।

एक बाप को अपनी बेटी की खूबसूरती को घर में छुपाना पड़ता है।
इस जमाने की बुरी नजर से अपने लाडली बेटी को बचाना पड़ता है।।

अपने घर की बहन बेटियों को जमाने की बुरी नजर से बचा लेते हैं हम!
पर अफसोस दूसरों की बहन बेटियों को खुद की गंदी नजर से नहीं बचा पाते!!

रात में अकेली खूबसूरत लड़की को देखकर सीटी मारते हैं।
बदन को नोचकर किसी दरिंदे की तरह जिंदा जला देते हैं।।

खूबसूरती तो खुदा का दिया हुआ अनुपम वरदान थी,
पर हम लोगों की सोच की वजह से अभिशाप बन चुकी है।।

-


25 JUN 2020 AT 11:48

नारी,
तुम्हे उपहार दु,के उपहास दु नारी।
तुम्हे नारी होने का अभिशाप दु नारी।

अपने अंदर दुख का समुद्र लिए रहती है।
फिर भी होठो पे मीठी मुस्कान लिए रहती नारी।

तुम्हे बेटी होने का वरदान मिला।
तुम्हे पत्नि बनने का सौभाग्य भी मिला नारी।

तुम्हारे पति के गुजर जाने पर,
तुम्हे विधवा होने का अभाग्य भी मिला नारी।

बच्चा होने पर तुम्हे माँ का रूप दिया गया,
न होने पर तुम्हे बांझ का नाम भी मिला नारी।

तुम्हे किसी ने अपने पैरों के नीचे रखा,
तो किसी ने तुम्हारे इज्जत को तार तार किया नारी।

अपने शौक को पूरा किया,
तो कोई जला दिया गया तो किसी ने कही का नही छोड़ा नारी।

तुम्हे कोई सही नाम नही मिला,
तुम्हे समाज सही स्थान नही मिला नारी।
फिर भी तुमने अपना पहचान बना के रखा नारी।


-


22 APR 2020 AT 6:12

रमायण देख कर एक ख्याल आया है
क्यु ना मैं भी आवाहन करू उस ईश्वर का
ताकि मांग सकू उसे एक खास को
सिर्फ अपने लिए

-


15 MAY 2020 AT 21:45

भूल जाने को कहती है,
वो अपनी कही हर बात...
भला कैसे भूल जाऊं मैं,,
वो.. पहली मुलाकात..!!!

-


18 JUN 2020 AT 9:21

इतिहास नहीं पुराण लिखेंगे
फूल नही मुश्कान लिखेंगे
इन दर्द की ऊँची चट्टानों को
मलहम का वरदान लिखेंगे

सुबह झरोखे से आती
सूरज की मुश्कान लिखेंगे
बेरँग हुई तितली को भी
बस रँगों से अंजान लिखेंगे

-


24 APR 2020 AT 3:10

"अभिशाप "नहीं "वरदान" हैं,
पीड़ा "असहनीय"स्त्री की "पहचान" है...

"पीढ़ी"की सीढ़ी हो,या स्त्री का "अभिमान"
हाँ !!! ये "लाल" रंग नारी जीवन" सूत्रधार" हैं...

-


6 OCT 2019 AT 22:01

हे दुर्गे हे जगदंबे हर पल करें नमन तुझे!
सुख में दुख में तेरा हाथ हमपर बना रहे!

हे दुर्गे हे जगदंबे ईष्र्या, द्वेष सबके मन से निकाल दे!
रहे सब खुश ऐसा संसार बना दे!

हे दुर्गे हे जगदंबे इंसान को इंसान बना दे!
दया, करुणा, और प्रेम का भाव सबमें भरदे!

हे दुर्गे हे जगदंबे जाते - जाते वरदान दे दे!
कुछ ज्यादा नहीं बस इंसानों को समझने की ज्ञान दे दे!

-


30 APR 2019 AT 8:53

माँ है वोह, बेटी है वोह, इस देश की पहचान है वोह,
है इस जहाँ का नूर जिससे एक वहीं वरदान है वोह,
हर घर में जलते लाज के दिये की लौ है वोह,
और खाक कर दे दुश्मनों को जो अपनी शक्तियों से,
माँ दुर्गा का शक्तिशाली रूप है वोह...

-


4 JUL 2020 AT 16:40

अगर आप रिश्ता निभाना जानते हो
तो प्यार रिश्ता है
अगर आपके पास दोस्त है
तो प्यार दोस्ती है
अगर आप किसी पर विस्वास करते हो
तो प्यार विस्वास है
अगर आप किसी को समझते हो
तो प्यार एहसास है
अगर आप किसी के खुशी की कामना करते हो
तो प्यार दुआ है
अगर आप किसी के दुःख में साथ देते हो
तो प्यार दवा है
अगर आप किसी के लिए हँसते हो
तो प्यार हंसी है
अगर आप किसी को खुशी देते हो
तो प्यार खुशी है
अगर आप किसी का इज्जत करते हो
तो प्यार सम्मान है
अगर आपके पास ये सब कुछ है
तो प्यार वरदान है

-


11 MAY 2020 AT 23:30

ना जाने तुम किस मिट्टी की थी
हर परिस्थिती में ढल जाती थी,
सबकी खुशियों की ख़ातिर
अपनी खुशियाँ छुपा लेती थी|
मेरे जीवन में भगवान का एक वरदान थी
वो तुम्हीं थी ना ...?
माँ वो तुम्हीं थी न...?

पूरी रचना अनुशीर्षक में जरूर पढ़े 🙏🏻

-