QUOTES ON #URDUSHAYERI

#urdushayeri quotes

Trending | Latest
7 FEB 2020 AT 13:41

بچھڑ جانے کا جسنے ارادہ کر لیا 
اس نے آپکی کمی کا بہانا کر لیا

बिछड़ जाने का जिसने इरादा कर लिया
उसने आपकी कमी का बहाना कर लिया

-


19 NOV 2021 AT 12:02

जिनकी आमद से घर कर जाती हैं ख़ुशियाँ,
वो प्यार की मूरत बने घर आती हैं बेटियाँ।

आक़ा का फ़रमान है, पक्का उसका मक़ाम है,
अपने साथ जन्नत की बशारत लाती हैं प्यारियाँ।

घर में सरगम से मधुर, बजने लगते हैं जो सुर,
मीठी इनकी बोलियाँ, छन छनाती हैं चूड़ियाँ।

बेटे गर हों चराग़ तो बेटियाँ भि कुछ कम नहीं
लिए आँखों में वक़ार वो सजाती हैं पगड़ियाँ।

घर-आँगन को छोड़ कर जब चली वो जाती हैं,
जैसे चमन को छोड़ कर चली जाती हैं तितलियाँ।

ज़ाहरी नज़ाकत भी है, बातिनी ताक़त भी है,
ग़ैज़ पे जो आगईं, मिटा के रखती हैं हस्तियाँ।

-


18 NOV 2021 AT 13:07

जिंदगी में ग़मों का अलग ही फ़साना होता है
भूख का वार प्यार के ख़ंजर से नुकीला होता है

तन्हाई में रो लेते हैं मोहब्ब्त करने वाले
उस से पूछो जो भीड़ में भी अकेला होता है

जिसके हाथों में हो जहााँ, पर हो अपनों से दूर
वो शख़्स मुकम्मल होके भी अधूरा होता है

तीरगी से लड़ते, पहुंच भी जाएं गर उजालों तक
चलते चलते राह-ए-जवानी से बुढ़ापा होता है

ख़ाना-बदोशयों में कट रही यूं ही उम्र हमारी
जहां इक शाख़ दिख जाए, वहीं पे बसेरा होता है

अब और कितने धक्के खाता रहेगा अख़्तर
जिसे तू हक़ीक़ी समझता है, वो छलावा होता है

-


16 DEC 2019 AT 10:51

ابھی تو فتنے ہی برپا کئے ہیں عالم میں
اٹھائیں گے وہ قیامت کسی کو کیا معلوم

अभी तो फ़ित्ने ही बरपा किए हैं आलम में
उठाएँगे वो क़यामत किसी को क्या मालूम

داغ دہلوی | दाग़ देहलवी

-


20 JUL 2017 AT 8:46

"सज़ा"



इससे मोहब्बत ना करने की वजह तो दो
दिल ए नादान को थोड़ी और सज़ा तो दो

मैं डूबा रह गया हूं अब इस दुनिया का नहीं रहा
इन नज़रों के साहिल से निकलने को कज़ा तो दो

मैं हुआ करता था एक बर्फ़ीला पहाड़ अब पानी हूं
एक बरफ़ की मूरत बना दो इसकी पर वज़ा तो दो

तुम नज़रें झुकाती थीं हम जैसे क़त्ल हो जाते थे
एक बार फिर सामने आओ हमको थोड़ी सज़ा तो दो

-


17 MAY 2017 AT 15:04

अपनी सोचकर रह गया ज़माने का होता रहा
खुद-ब-खुद पर हर रोज़ ज़िबा होता रहा

-


19 MAY 2022 AT 14:52

The New Version
The layer thee have ,will expire
Babbling it's under coating
With luminous surface
Reflecting flickering light
Souls will embrace the "Noor"
Having dominance over the dust
Exploring the treasure after havoc
The new and sacred version
Is polished with witfulness
With sapient and lessons
The musk thee will have in rhymes
The Hauz-e-Kausar drunk by heart
Will celebrate it's evergreen life
The world used to the archaic mould
Will call thou Chameleon
Tell them,I reppeled but thou obliged
Grateful am I,Dear earth beings
Succoured me,to meet the truth and delight
Sadawrites





-


21 AUG 2021 AT 19:43

کہتے ہو کے سب کے مطابق ہو جاٶں 🔥
یعنی کبھی مومن کبھی منافق ہو جاٶں ❤


khte ho ke sb ke mutabiq ho jaun
yani kbhi momin kbhi monafiq ho jaun

-


2 NOV 2020 AT 18:49

वो सय्याद था मेरा मैं उसका बुलबुल था
उसके क़फ़स से क्या उड़ा मैं ख़ुद श़िकारी बन बैठा

-


9 MAY 2017 AT 23:31

ना मैं अपना हो सका ना हो सका फ़साना तेरा
दुनिया मेरी तुझी से है बेकार है ज़माना तेरा

आश्नाई में तेरी मैं स्याही को खूं समझ बैठा
पहचान नहीं पाया आखिरी मक्तूब में बहाना तेरा

तारे नहीं तोड़े ये तेरे नाम कर दी महफ़िल सितारों की
यहां पर सब कुछ कहना मेरा हुआ पर कहलाना तेरा

सब भूल जाना चाहता हूं मैं ग़र तुझसे नफ़रत करने लगता हूं
याद आ जाता है मेरी मोहब्बत में बह जाना तेरा

शराब भी थक गयी तेरी यादें बाज़ ना आई
एहसास हुआ कि तेरे नाम से चलता है मयख़ाना मेरा

मेरा चाहे ना कर मेरी शायरी का एहतराम कर
एक दिन तेरी राख पर से गुज़रेगा ज़माना तेरा

-