QUOTES ON #TULSI

#tulsi quotes

Trending | Latest

सुबह-सुबह नहा धोकर मैं तुम्हें स्वच्छ जल प्रदान करूं
अपने दोनों हाथों को जोड़कर तुम्हें सादर प्रणाम करूं

मैं पूजा अर्चना करके निस दिन तेरा ध्यान रखूं
बस इतनी कृपा बनाए रखना तुलसी मैया
की तुम्हारी तरह मैं भी सबके मर्ज की दवा बनूं


-


12 JUL 2017 AT 14:36

खुशहाल जीवन के माईने समझने के लिए . .
मुझे ज़रूरत नहीं किसी एक पगले हमसफ़र की।

जो नारी को तुलसी की सीता न समझता हो . .
मुझे ज़रूरत नहीं ऐसे किसी कबीरे की।।

-


27 JAN 2021 AT 21:21

तुम लोक लाज में उलझी सी..
तुम पावन हो एक तुलसी सी..
पर मैं अल्हड़ हूँ, बेगाना हूँ...
तेरे इश्क़ में हीं, दीवाना हूँ...

-


13 JUL 2020 AT 11:27

माना कि पुरुष बलशाली है,
पर जीतती हमेशा नारी है,
कन्हैया के छप्पन भोग पर,
सिर्फ एक तुलसी भारी है।

-


5 SEP 2020 AT 22:27

* मैं तुलसी हूं *

रि - रिश्ते नाते निभाने में सबसे आगे....
तु - तुलसी की तरह कड़क,

लेकिन सबके लिए दवा का काम करती हूं....
हर मुसीबत से डट कर मुकाबला कर,

अपने घर परिवार को बचाती हूं,
मैं तुलसी हूं, अपने ही आंगन की,

जिसकी ना कोई हसरत ना बीसाद,
और ना ही कोई पूछ है,

मैं......तुलसी हूं..!!!

-


7 AUG 2020 AT 21:29

रहना हमें याद करते कहा था......
ये छोटा सा काम भी भूल गए............
पहले तो भूले हमको सुनो तुम......
फिर मेरा नाम भी भूल गए.....
........

-


4 AUG 2019 AT 22:25

जब तक साया है माँ का तेरे सर पे,तो समझ
आँगन में तुझे,तुलसी की जरूरत ही नहीं...!!!


-


2 JUN 2020 AT 17:42

माँ होती है आँगन में लगी तुलसी जैसी
घर की हर परेशानी की दवा करने वाली,
पूजा में इस्तेमाल होने वाली,
अदरक तुलसी की कड़क चाय वाली,
घर आँगन पवित्र रखने वाली

पिता होते हैं पीपल के पेड़
घर से हमेशा न जुड़े होने के बावजूद,
सारा दिन साफ हवा देने की ज़िम्मेदारी रखने वाले,
अपनी छाया से घर आँगन में ठंडक बनाए रखने वाले

और उन के लिए श्रद्धा कहीं अधिक बढ़ जाती है जहाँ
तुलसी और पीपल का काम एक ही इंसान निभाता है..या
जहाँ किरदारों की अदला बदली हो जाती है, मां पीपल हो
जाती हैं और पिता तुलसी बन जाते हैं❤️

-



तुलसी पूजन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को ;❤️🙏

-


24 FEB 2018 AT 14:37

जब दुनिया को सभ्यता का भी नहीं पता था,
तब हमारा देश संस्कारों की तुलसी से आंगन सजा रहा था ।।

जय हिंद ।

-