QUOTES ON #THELEGEND

#thelegend quotes

Trending | Latest
12 JUL 2019 AT 10:14

क्रिकेट को व्यक्ति से बाँधा न जा सकता, हाँ
माही का पर्याय भी मिल नहीं सकता..

-


3 MAR 2021 AT 16:51

THE MOMENT WHEN YOU WANT TO QUIT THE MOMENT WHEN YOU NEED TO KEEP PUSHING

-


30 APR 2020 AT 14:12

रंगमंच के कलाकार हैं, सबको अपना किरदार निभाना हैं,
महदूद है कुछ करम से, पर मकसद छाप छोड़ जाना हैं,

मुमकिन न हो तो न समझ, समय के पहिये का यही फ़साना हैं,
आज उसको था, कल मुझे फिर किसी और को यही दोहराना हैं।

-


26 NOV 2019 AT 11:50

सिर्फ़ क़लम के बूते बाबा ने सबको शिकस्त दे डाली
लिखकर भारत का संविधान मनुस्मृति ध्वस्त कर डाली

-


16 AUG 2018 AT 19:10

एक पैग़ाम मेरा भी ले जा
खुदा का द्वार आज तेरे लिए सज़ा है
फ़िक्र ना कर उन बहते आँसुओं की
जिनके ग़म में तेरा नाम छुपा है
थी जो तेरी सरल शख़्सियत
बच्चे हो चाहे हो जवान
जन जन के मन में तू बसा है
बंद मुट्ठी आज तेरी कमज़ोर न पढ़ जाए
तू दुनिया को जो अलविदा कह चला है।

-


7 JUL 2019 AT 8:49

The legend ......
With legendary speed of stumping...
Legendary finishing in his batting...
Legenadary sense in his captaincy...
Even the word "legend"
Comes from his legendary...
Luv u msd HBD..

-


28 SEP 2022 AT 0:34

❤️🌹Remembering the great legend Lata Mangeshkar Ji (Lata Didi) on her birthday (28th September)🙏 with one of her beautiful song which is the most favourite song of mine!🎵🎶❤️

ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं...
इन्हें पाने की धुन में हर तमन्ना भूल जाते हैं!

ये बाहें जब हमें अपनी पनाहों में बुलाती हैं...
हमें अपनी कसम हम हर सहारा भूल जाते हैं!

बहुत कुछ तुमसे कहने की तमन्ना दिल में रखते हैं...
मगर जब सामने आते हैं कहना भूल जाते हैं!

मोहब्बत में ज़ुबाँ चुप हो तो आँखें बात करती हैं...
वो कह देती हैं वो बातें जो कहना भूल जाते हैं!

ये आँखें देख कर हम सारी दुनिया भूल जाते हैं...
इन्हें पाने की धुन में हर तमन्ना भूल जाते हैं!

❤️🌹❤️🌹❤️🌹❤️

-


29 APR 2020 AT 18:20

कहीं कोई एक तार अलग हो गई आज शायद नब्ज़ की।
आज दिल धड़का जो ज़ोर से तो मुझे एक चीख सुनाई दी।

-


30 MAY 2020 AT 13:20

"It is very simple,
To be happy
But it is very difficult
To be simple. "





By :-
"Rabindranath Tagore"

-


30 APR 2020 AT 13:13

"चांदनी" को छोड़ वो चांद चला गया
"प्रेम रोग" लगा वो "दीवाना" "प्रेम ग्रंथ" लिख गया
"मेरा नाम जोकर" बता वो "अनमोल" "नगीना" "मुल्क" को "लैला मजनू" दे गया
"बोल राधा बोल" "सरगम" छेड़ वो "अजूबा" अपना "कर्ज" अदा कर गया
"ये वादा रहा" फिर लौटूंगा कह सबको "नसीब अपना अपना" दिखा गया

-