हम कल भी तुम्हारे थे हम आज भी तुम्हारे हैं
तुम कल भी हमारी जिम्मेदारी थीं
तुम आज भी हमारी जिम्मेदारी हो-
24 FEB 2020 AT 13:35
15 FEB 2020 AT 17:58
खुद से वादा करो कि मुझसे किया वादा निभाओगे ।
पल दो पल नही हर पल ख्वाबों में आओगे ।
गिले और शिकबे हो चाहे कितने भी ,
मगर वक्त ए जरूरत पर साथ निभाओगे ।-
24 FEB 2020 AT 13:21
हम कल भी इंतजार में थे, आज भी इंतज़ार में हैं।
जो कल मेरी जिंदगी में थे, वो आज किसी और के इश्क़ में हैं।।-
7 MAR 2021 AT 16:58
कल शब ख्वाब में एक मरहूम को देखा,
आफ़ताब में लोग मेरा शव ले जा रहे थे
-
24 FEB 2020 AT 12:51
हम कल भी सफर में थे , आज भी सफर में हैं ।
जो कभी मेरी मंजिल थे , वो आज किसी के घर मे हैं।।-
27 FEB 2020 AT 19:04
वजह तो बहुत दी उन्होंने , खुद को भुलाने की ,
मगर दिल है कि उन्ही वजहों को याद करके रोता है ।-
4 JUL 2020 AT 22:24
मरहम को भी दर्द है आजकल
.
.
कि उसके मरहम से मेरा दर्द क्यों नही जाता ।-