QUOTES ON #SURVIVORS

#survivors quotes

Trending | Latest
7 OCT 2019 AT 14:45

Oct🌼ber

I m That wounded wolf who
craves for December moon light,
The Broken deficit of fallen
Autumn September end night.
Can blame myself for all those
irreparable April pain,
The tears I was sheded they fall
like rainy July rain.
But somehow trying to overcome
since last June summer,
Oh poor love you survivor,
now at door of pre-winter October.

-


4 JUN 2018 AT 22:27

"I remember her smiling,
Caressing her hairless scalp
After her chemo session-
Like an autumn just passed by;
Shedding leaves-
Awaiting blooms of an endless spring..."

-


13 JUN 2018 AT 22:53

"I gently took her hand, then--
Acknowledging the brave gesture
Of humility and acceptance.
For, the denouement was at hand;
Yet, she opted for a graceful bow--
Thanking her God for that chance
To utter her final goodbye."

-


22 FEB 2020 AT 1:15

क्यों हर बार उनकी चीख अनसुनी कर दी जाती है
क्यों हर बार हर बंदिशें उनपर ही लगाईं जाती हैं,
क्यों हर बार हर जुर्म उनपर ही होता है
क्यों हर चीज़ का बोझ लड़की का कंधा ही ढोता है,
क्यों उनपर हो रहा अत्याचार लोगों को गलत नहीं लगता है
क्यों आवाज उठाने के लिए ये समाज किसी बलात्कार का इंतज़ार करता है,
क्यों किसी के शरीर को जीते जी मारने दिया जाता है
क्यों वो अत्याचारी समाज में सिर उठाकर जीने दिया जाता है,
क्यों हर बार एक रूह को यूँ ही जलने दिया जाता है
क्यों हर बार उसकी पवित्रता पर सवाल उठाया जाता है,
क्यों एक अपराधी खुले आम घूमता है
और एक बेगुनाह कमरों में बंद कर दिया जाता है,
क्यों हर बार एक लड़की को ही हर मर्यादा सिखाई जाती है
'तुम्हे छिपकर रहना होगा' क्यों ये बात उन्हें हर बार सिखाई जाती है,
क्यों हर बार लड़की को चुप करवाते हुए हम भूल जाते हैं कि गलत आपका लड़का भी हो सकता है,
क्यों बाहर वालों से सतर्क रहना कहकर हम भूल जाते हैं कि शैतान घर में भी हो सकता है,
क्यों एक घर के भेदी पर कभी शक नहीं किया जाता
क्यों उस सहमी सी आवाज के पीछे का कारण नहीं पूछा जाता,
क्यों हर बार उस मासूम की इज्ज़त पर यूँ वार होता है
क्यों हर बार उसका विश्वास तार तार होता है,
अब तो घिन आती है खुद को इस समाज का हिस्सा कहते हुए
जहाँ एक लड़की की रूह के साथ उसका शरीर जलाना रोज के अखबारों का मुख्य समाचार होता है..!

-


26 SEP 2020 AT 21:01

A lass, just of eight,
didn't know about,
the cruelty of her fate!

//In the Caption//

-


6 APR 2020 AT 21:50

कितना आसान होता है यह कहना
कि हमसे कुछ नहीं होगा,
कितनी आसानी से हम भूल जाते हैं
कि कितनी मेहनत से हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं,
कितनी आसानी से हम अपनी सारी उपलब्धियां भूल कर
खुद को बौना और नाकाम समझने लगते हैं,
खुद की लघुता का जाल मस्तिष्क पर इस तरह बिछा लेते हैं
कि अपनी परेशानियों के आगे और कुछ दिखता ही नहीं,
भूल जाते हैं कि कभी गगन की बुलंदियों को छूने का साहस रखते थे हम
और अब सिर्फ नन्हें पंखों का बहाना बनाकर हम घोंसले से उड़ते ही नहीं,
और हमें लगता है इससे सभी परेशानियों का हल मिल जाएगा,
किंतु असल में इससे सिर्फ हम अपनी विफलता का मार्ग सरल कर रहे होते हैं,
इसीलिए मत भूलो की अभी जिंदा हो तुम
और वो हौसले भी तुममें कहीं सांस ले रहे हैं,
तुम चाहो तो अभी भी वो सब हासिल कर सकते हो जो तुम करना चाहते थे,
थोड़ी सी देर ही तो हुई है
जंग अभी खत्म थोड़ी ना हुई है ।

-


5 FEB 2019 AT 10:28

I love those people
Who have survived the storm
Walked through hell
And still are home to one
Carrying umbrellas for those
Who are fully drenched in the rain
Fighting the upheaval

-


11 JUN 2019 AT 22:29



Survivors are beautiful
Accessorised by the scars ,
And eyes twinkling with battle stories.

-


2 MAY 2017 AT 5:30

DOMESTIC VIOLENCE

कभी खा कर देखना एक थप्पड़ उस हाँथ से तो होगा तुम्हे भी दर्द का एहसास

जिसने सारी उमर तुम्हारे लिए, तुम्हारे दिए जख्मों की आँच पर रोटियाँ सेकीं हैं।

-


10 OCT 2018 AT 22:39

Where does true courage lie,
you ask.

In the stories of survivors,
for they have felt the pain,
which you can't even begin
to decipher,
I say.

-