QUOTES ON #SONALPRADHAN

#sonalpradhan quotes

Trending | Latest
30 SEP 2019 AT 12:59

तेरी भीगी जुल्फों का दीदार करूंगा
हद से भी ज्यादा तुझे प्यार करूंगा
अगर बस चले मेरी तो सबसे पहले
तेरी बहन से प्यार का इजहार करूंगा

-


7 AUG 2019 AT 11:26

ख़ुदग़र्ज़ बहुत हैं ज़माने में, तू दरिया सा बहता जा
रुदन छोड़ मनमस्त हो कल कल स्वर में कहता जा

पत्थर से ना टकराता तो आवाज़ अपनी पाता क्या?
ये कंकड़ तुझे क्या रोकेंगे तू उनको भी अपनाता जा

कभी प्रलय का साथ ना देना, जो जैसा है सो रहने दे
उस वारिद का साथ पाकर तू खेतों को हर्षाता जा

जो भला है उसकी भी और जो बुरा है उसकी भी
समभाव से समन्वय लौकिक तू क्षुधा सबकी बुझाता जा

जो बस सबसे लेना जाने कृतज्ञता से विमुख होकर
तू सागर में समर्पित होकर अध्यर्पण सिखाता जा

-


20 APR 2019 AT 1:32

चिड़िया और पिंजरे का राबता मेरे और नवोदय सा है
चिड़िया जो कभी पिंजरे में रोती थी
अब पिंजरे के लिए रोती है..

-


16 DEC 2018 AT 13:49

किसी बेजान चीज में मेरी जान बसती है;
नवोदय वह तुम हो!

-


10 DEC 2019 AT 22:30


पुरानी कलम के टूटने से पहले
पतंग का धागा छूटने से पहले
दौड़ती, भागती, नज़रें चुराती मुस्कान को
रोकना होगा
रोकना होगा
ताकि
बच्चे का कपास मन
खारे पानी से
हो ना जाए तरबतर।
मोनू की मां भागती होगी
उस लाल बत्ती की गाड़ी के पीछे
मगर गाड़ी की रफ्तार
ज़रूर बढ़ गई होगी!
मोनू की मां
अंजुली भर सपनों को
छोड़ आयी होगी
सड़क के गड्ढों और ढर्रों पर!

-


28 JAN 2019 AT 15:02

Two pairs of shoes jumped
Two pairs of eyes collided
Two pairs of lips became elastic..
So,
Dear best friend
Let's have a meet!





-


28 NOV 2019 AT 16:53

ये वो दौर है...
जब मैं
चार कदम चलती हूं
और पांच कदम
डगमगाती हूं..
लोगों के रास्ते चलूं
तो जहां हूं
वहीं आ जाती हूं।
तूने जो खामियां गिनवाई
आज भी है पहले भी थी,
मगर तू ये बता कि
तेरी मोहब्बत
क्या आज है जो पहले की थी।
खुद की हस्ती फिर क्यूं
सरसब्ज़ होती पाती हूं
हौले हौले रंग सपनों का
फिका पड़ता गायब होता
बेरंग सी फिर भी
खुलकर मुस्कुराती हूं...
हां ये वो दौर है
जब चार कदम चलती हूं
और पांच कदम
डगमगाती हूं!

-


30 NOV 2019 AT 15:04

आप मुझे हमेशा दुपट्टा पहनाते हैं
कभी उन्हें कफ़न क्यों नहीं पहनाते
....
कम से कम कपड़े के टुकड़े के साथ तो न्याय कीजिए

-


2 MAR 2019 AT 11:26

रात बांहें फैलाए बैठी रही
मगर
चांद कल आया ही नहीं_!

-


9 MAR 2019 AT 14:39

जबसे तुमने थाम लिया;
कसम से अपने इन हाथों से
मुझे इश्क़ कुछ ज़्यादा हो गया।




-