QUOTES ON #SOCIETYISSUES

#societyissues quotes

Trending | Latest
4 AUG 2020 AT 17:44

अब मैं चार माह की हुई, इंतज़ार है जब नौ की हो जाउंगी
खेलूंगी माँ की गोद में, झूमूंगी बाबा के प्यार में
सिमटी, सहमी, सिकुडी, मैं गर्भ में सोती रही,
दुनिया में आने के ख्वाब आँखों में संजोती रही
हूं अभी आधी अधूरी, कब बनूँगी बिटिया प्यारी
नन्ही गुड़िया कहकर वो मुझे पुकारेंगे
सोचकर मैं पुलकित होती, कितना मुझे दुलारेगे
पर मेरे बेटी होने का जब उन्हें पता चला
थोड़ी सी भी दया ना आयी, मुझे मिटाने का निर्णय कर लिया
पहले मेरा पैर काटा, फिर काटा हाथ
टुकड़े टुकड़े कर दिए मेरे, फिर ली राहत की सांस

-


26 MAR 2021 AT 15:01

I, a Muslim

-


17 OCT 2020 AT 10:00

Sometimes you are criticized by the society just because your way of thinking is different from others....and sometimes the criticism is also for your work.....but once you succeed the same society claps and congratulates you.....so don't care...

-


22 NOV 2019 AT 20:41

पापा आप मेरी ज़िन्दगी का उजाला हो,
और वो मेरी रातों का सुकून....
माँ तुम मेरी ज़िन्दगी हो,
और वो मेरे जीने की वजह....
भाई तुम मेरी इज्जत हो,
और वो मेरा अभिमान..
आप सब ने छोड़ा मुझे,
समाज को सोचकर..
समाज को क्या मिला,
मेरी खुशियों को नोचकर..
क्यूँ नहीं मिटा देते तुम,
ये जाति-धर्म के फासले..
क्यूँ नहीं भुला देते तुम,
ऊंच-नीच के भाव को..
कभी सोचना मेरे दर्द को
लगता है ऐसा
जैसे फूल हो पर महकता ना हो
दिल हो पर धड़कता ना हो

-


11 JUN 2022 AT 13:13

His last message wasn't about me or him It was about the society that betrayed us 🙃🙃

-


22 MAR 2022 AT 15:49

लड़़की होना भी इतना आसान नहीं होता,
गम में भी मुस्कराना आसान नहीं होता।

कौन कहता है लड़की हार मान जाती हैं,
बिन हार के हार जाना आसान नहीं होता।

बिन बोले ही हमारे वो सब समझ जाती है,
ऐसी समझदारी होना आसान नहीं होता।

हर कदम पे हों काँटे और बोझ भी भारी,
ऐसे रास्तों से गुजरना आसान नहीं होता।

बिन जवाब के सवाल अक्सर किये जाते,
सवालों का जवाब देना आसान नही होता।

कभी बेटी,कभी बहन व माँ का किरदार है,
हर इक किरदार निभाना आसान नहीं होता।

यूँ तो हर कोई अक्सर रूठ जाता है उससे,
हर इक को मनाना इतना आसान नहीं होता।

तुम्हारी खुशी में वो अक्सर खुश हो जाती है,
ऐसी चाहत का होना भी आसान नहीं होता।

-


14 DEC 2019 AT 10:37

I wonder what makes people to
question a wounded man's belief
before giving him a hand ?

-


12 AUG 2020 AT 8:18

अगर सही समझ ना सको हमे

तो गलत कहने का हक़ अभी दिया नही हमने

-


2 NOV 2021 AT 19:53

Because we still care!

(caption below)

-


9 JUL 2020 AT 22:07

Many times when girl
comes in this world,
from the beginning of
their birth they have to struggle.

Most of peoples have double face.
Our society talking about equality
but most of them are fake.
Girls have to fight their battle
on their own will cause no One
want to do help them.

Everyone know about
nirbhaya's cruel death
but then also it still happen
& our society saying
why girls wear short dress,
on this society we have to
ashamed.

Now also many crimes of rape
without giving justice ,
kept in file as closed case...

-