QUOTES ON #SAVEENVIRONMENT

#saveenvironment quotes

Trending | Latest
5 JUN 2020 AT 12:20

देकर यह हरा भरा पर्यावरण उस ईश्वर ने हम पर एहसान किया
फिर क्यूँ घोलकर हवाओं में ज़हर हमने उनका अपमान किया
प्राणिमात्र की सेवा में तत्पर अपनी शक्तियों को बलिदान किया
फिर क्यूँ बना कर धरती को बंजर हमने उसको शमशान किया !

-


31 AUG 2019 AT 23:07

Being a vegan
is like being that character in a horror movie who saw demon in Meat eaters,
trying to warn everyone
about their indirect funding
for animal abuse, cruelty
and further possible uncertainties
for self, animal species and environment
but
no one believes you..!!



KARMA is watching you..!!

-


4 JUN 2020 AT 21:27

प्रकृति के लिए समय
(Read in caption)

-


5 JUN 2021 AT 11:05

in Altruism, Benevolence, Magnanimity,
Nobility and Philanthropy that Help
the People and Animals Even
when you know they can't help you back.
It's High Time we created a save Environment
for the next Generations. Plant Trees,
Save Trees, Save Species.

Happy World Environment Day with the theme 2021-"Reimagine. Recreate. Restore."
2022-"Only One Earth".

-


10 AUG 2021 AT 22:53

Caption पढ़े बिना like न करें🙏

-


17 MAY 2021 AT 22:49

वो जानू जानू कहती थी मैंने भी उसे सोना कह दिया,
मुझे बुखार चढ़ा था प्यार का उन्होंने कोरोना कह दिया।

-


18 MAY 2021 AT 13:13

आपकी सूरत मेरे दिल में
ऐसे बस गयी है,
जैसे छोटे से दरवाजे में
भैंस फंस गई है।

-


15 MAY 2021 AT 13:40

आज मतलब का ज़माना है तभी तो प्रकृति का कहर है,
हैं कुछ लोग जो दिखाते शहद हैं पिलाते
जहर हैं,
उन्हीं की बदौलत आज डरा हुआ हर एक
शहर हैं।

-


8 MAR 2021 AT 10:35

#मूर्ख मानव

ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
फिर प्रतिकूलता की स्थिति में, जीवन कैसे बीताओगे ?

ना फूल होंगे, ना फल होंगे, ना बचेगी हरियाली।
ना ही मीठे स्वर होंगे, उदास रहेगी हर बाड़ी।

फिर अशुद्ध वायु में, तुम श्वास कैसे ले पाओगे ?
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !

लाखों जीव बेघर होंगे, उजड़ेगा इनका घर-बार।
भटकने को मजबूर होंगे ये, इन्हें पीड़ा होगी अपार।

फिर क्या इन जीवो को, तुम अपने साथ सुलाओगे ?
ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !

ए मूर्ख मानव, वनों को यूं ही काटते जाओगे !
फिर प्रतिकूलता की स्थिति में, जीवन कैसे बीताओगे ?


-


15 MAY 2021 AT 13:21

सुनो एक बात बताऊं मैंने
एक सच जाना है,
कि आज प्रकृति थोड़ी खुश है और
दर्द में ज़माना है।।

-