QUOTES ON #SARPANCH

#sarpanch quotes

Trending | Latest
2 MAY 2018 AT 21:36

कोई गुनाह नहीं तूने क़ुछ अच्छा किआ होगा
तभी आज़ दिल तेरा चंद ख़ुशियों के लिये रो रहा होगा

-


20 SEP 2020 AT 7:48

पिछला चुनाव जीतने के बाद सरपंच मेरे घर आए
मुझे लगा हमारी समस्या सुनने को आए
शोर सुना नारो का तो लगा चुनाव फिर लौट आए
पिछली बार आए थे किसी की जीप में चढ़कर,
इस बार तो खुद की स्कॉर्पियो ले आए ।।

-


8 DEC 2020 AT 21:44

जब गांव में सब लोग बुध्दिमान हो जाते है
तो फ़िर गांव में सरपंच की जरूरत नहीं होती हैं

-


20 SEP 2020 AT 9:56

पंचायत-ए-जमाने भर की वो करना चाहते है
जो खुद के घर को भी संभाल न पाए कभी..🤔

पहले चरण में 1002 ग्राम पंचायतों के लिए 9171 उम्मीदवार🙄, सभी भावी सरपंचों को शुभकामनाएं🙏

-


16 JAN 2020 AT 11:43

मारवाड़ी कहावत है भाईयो की.....
★फाटयोडा नोट, मूर्ख न सपोर्ट और
★बिना सोच्या दियोडो वोट फोड़ा बेजा घाले...
★आगे पांच साल रोवनो ना पड़ ज्याव...
★ई वास्ते सोच समझ के वोट करया,
★चोको सरपंच बनाया।

-


3 OCT 2020 AT 6:39

एक मिनट.... एक सोच

एक मिनट से किसी की ज़िन्दगी नहीं बदलती है लेकिन एक मिनट में सही से सोच समझकर लिया गया फ़ैसला कम से कम पाँच साल विकास के नाम तो बदल ही सकता है...!!!

-


27 SEP 2020 AT 6:29

सरपंच देश के विकास की प्रथम सीढ़ी होता हैं।

आज के युग में हर कार्यकर्ता को अपनी शक्तियाँ तो अच्छी तरह याद रहती हैं और उनका उपयोग भी करते हैं लेकिन अपने कार्यों और कर्तव्यों का ज्ञान नहीं होता हैं।

सरपंच की स्थिति प्राचीनकाल से लेकर वर्तमान तक बिल्कुल नहीं बदली हैं, आज भी सरपंच को उतनी ही शक्तियाँ प्राप्त होती हैं जितनी पहले होती थी यहाँ तक कि वह न्याय भी कर सकता हैं।

#Sarpanchelection2020

-



पुराणी टेम रा पंचायत रा चुनाव

आज री टेम ने देखता थका मिनखा मे राम रहयो हि कोनी
पुरानी बातां याद करु तो म्हारी छाती भर आवे
सरपंचा रे चुनाव रे 3 दिन पहली गांव रा बढेरा गांव री गवाड में गट्टा माथे हथाई करता बता देवता हा
कि जीत किरी होई पण आज रे मिनखा ने देखता मिनखी चारो खत्म वे गयो

दो सब ने ले डूबी

में तो आपरा हि हा सा ....
बोट तो आता जाता रेई....

एक बात सांची भी निकळे है

बोट तो देवणा रा हि होवे सा घरे थोडी पडया राखिजे सा

तो समझ जावता बोट आपणो कोनी

-


10 OCT 2020 AT 7:04

वोट हुँ में:-
मुझे बिना सोचे मत, दान करना!

अपने बुद्धि-विवेक से,
निजस्वार्थ तजके, मतदान करें!

सबका हित चुने,
सर्वश्रेष्ठ को चुनें।
मतदान अवश्य करें।

10/10/2020🗒
✍Urmi_rajpurohit❣❣

-


20 SEP 2020 AT 14:25

लहरों को खामोश देखकर यह न समझना
कि समुन्दर में रवानी नहीं है
हम जब भी उठेंगे तूफ़ान बनकर उठेंगे
बस उठने की अभी ठानी नहीं है

-