QUOTES ON #SAMRATKETANSHARMA

#samratketansharma quotes

Trending | Latest
29 JUL 2019 AT 20:29

इश्क़ हो जाता हैं
प्यार किया जाता है
मोहब्बत निभाई जाती हैं

-


11 AUG 2019 AT 13:31

ये जो तुम आज मुझे इस तरह से नजरअंदाज कर रहे हो
कहीं मेरे दिल को हारकर ये ज़हमत न उठानी पड़ जाये
आज तो बहुत खुश हो तुम ये करके ,
तो कल कही तुम्हे ये कयामत न उठानी पड़ जाए

-


17 MAY 2019 AT 18:00

ये जो तुम Ignore कर देते हो
quotes को मेरे पढ़ कर......
जिस दिन तुम टूटोगे वाह - वाह
करोगे quotes को मेरे पढ़ कर

-


4 SEP 2019 AT 21:13

मेरी बस यही दुआँ हैं आप हमेशा बहुत अच्छे , बहुत ख़ुश और Healthy रहो ।।🐣🐣🙏😍😘♥️
और Ketan को इस ख़ुदा से क्या चाहिए

-


24 SEP 2019 AT 7:57

वो पगली ही तो ......
My Real Love Story
Really Like U

-


9 AUG 2022 AT 11:39

जिसे भी चाहता हूं छोड़ जाता हैं
बनती ही नहीं मेरी ख़ुशी के साथ

-


11 AUG 2019 AT 18:15

रहने दो रहने दो मेरे देश मैं अमन रहने दो
विष न घोलो इनके मन में इनमे देश प्रेम रहने दो
न काटो पेड़ो को तुम पंछियो के घर है इन्हें रहने दो
न मिटायो जंगलो को इन्हें ऐसे ही सुंदर वन रहने दो
ये देश है अमन , चैन का इसे ऐसे ही रहने दो
तु न कर कभी किसी लड़की के साथ गलत,
ए मानस हम इंसान है हमे इंसान ही रहने दो
बहुत कुछ छीन लिया गया हैं हमसे
अब जो कुछ भी हमारा है , रहने दो
अब न हो कोई हमारा जवान घायल ,
अब देश आजाद हो गया इसे आजाद ही रहने दो ll
ये देश है अमन, चैन का इसे ऐसे ही रहने दो ll

-


27 MAY 2019 AT 11:16

तुझको पाने की कोशिश में मैने
तुझको कही खो सा दिया हैं....।

-


25 JUN 2019 AT 9:12

आज फिर मैंने तुम्हें सपने में देखा ..
आज फिर तुम्हे उतना ही हसीं देखा ll

-


26 JUL 2022 AT 14:35

करने को इंतजार तो कोई भी करले
पर ये सब्र हर किसी से नहीं होता ।।

-