QUOTES ON #RTI

#rti quotes

Trending | Latest
21 MAR 2021 AT 23:19

आर.टी.आई.(RTI)

ए ज़िन्दगी!
क्या 'सूचना का अधिकार' (RTI) तुझ पर भी लागू है?
क्या मेरे सवालों के जवाब तू देगी मुझे?
अगर हाँ। तो बता-
ये RTI कहाँ दाख़िल करूँ? कैसे भेजूँ तुझे?

दे दे जवाब इन सवालों का-
वो तारीख़ बता दे जब मैं खुल के हँसी थी।
वो दिन बता दे जब बचपन से बिछड़ गयी थी।
ज़रा दे दे ब्यौरा आज तक के सारे ग़लत फ़ैसलों का।
ज़रा दे दे ब्यौरा आज तक के सारे सही नतीजों का।

बता दे मुझे किस जगह मासूमियत गुम हो गयी।
किस वक़्त से, मैं बेदर्द दुनिया में शामिल हो गयी।
वो साल कौन सा था जब मेरी गुड़िया चोरी हुई।
वो साल कौन सा था जब मैं खिलौना हो गयी।

किस नियम के तहत, समझदारी का चोग़ा मिलता है।
किस नियम में दर्ज है, धोखा-फ़रेब भी हमारी दुनिया है।
ज़रा दे दे उस दस्तावेज़ की नकल, लिखा हो जिसमें
भीड़ में चलना ही समाज का कायदा- समाज का हिस्सा है।

ए ज़िन्दगी! बता दे मुझे कितने पन्नों का जवाब है?
जवाब के बदले कितनी कीमत चुकानी है मुझे?
आख़िर बता दे मुझे- किस नाम पर, किस पते पर
अब मैं ये आर.टी.आई. (RTI) भेजूँ तुझे।(गीतिका चलाल)
@geetikachalal04

-


26 MAY 2020 AT 20:22

धुएं का कोई रंग नहीं !!!
फ़िर क्यों ?? अपनी अलग पहचान पाता है !!??

-


19 JUN 2018 AT 18:01

#Right to information

I also wants to know
Who is the planner of my thought








-


28 OCT 2021 AT 22:17

मेरी कविताएँ शायरी महज लफ्ज़ अल्फ़ाज़ों की तुकबंदी थोड़े ही हैं,
यह तो तलब ए सुकूँ है जिगर का कभी,कई बार तो सवाल पूछती RTI होती है,

कभी यह मेरा इक़बाल ए जुर्म होता है,तो कभी जुर्म के लिए इल्तजा ए रिहाई होती है
कभी सच से पर्दा गिराने का जरिया बन जाती है,तो कभी दुश्मन पर चढ़ाई होती है,

कभी खुद की कमियां बयाँ कर लेते, कभी इस बेरहम दुनिया की गवाही होती है,
कभी भूलो का ज़िक्र कर लेता हूँ, कभी जिक्र उन बातों का जो आजमाई होती है,

कभी खुशी होती है खुदा को पाने की,और कभी लफ़्ज़ों में बेवफाई होती है,
कभी दिल का शोर शराबा होता है इनमे, कभी मैं और मेरी तन्हाई होती है

कभी फिक्र खुद का होता है इनमे,और कभी जहान को बचाने की दुहाई होती है,
जो भी हो हम खामोश लोगों का सहारा है ही कलम, लिख देते अल्फ़ाज़ जिनमे गहराई होती है

-


30 JUN 2018 AT 11:46

आज RTI के तहत मैंने ,
यमराज से अपनी मौत की तारीख माँगी हैं ।
और कितना सहना हैं मुझे ,
इसका एक Rough estimate माँगी हैं ।।

-


29 JUL 2019 AT 18:21

पद सारे अपने नीचे करके पूरा अपना मक़सद करना था साहेब,
कई वर्ष लगे भूनाने में अब तो हर मौक़ा नक़द करना था साहेब,
अजी! इतने भर से नहीं खुलेंगी, आंखें अंधे भक्तों की,
Amendment के बजाय RTI को रद्द करना था साहेब।

-


2 AUG 2019 AT 16:05

काश तुम पर भी RTI होतीं जिन्दगी,
बहुत सारे सवालों का जवाब चाहिए!

-


5 JUL 2020 AT 1:01

Tumse accha toh RTI hai, 30 Dinn mein reply guaranteed hai 😂😂😂

-


27 JUL 2019 AT 17:14

आयो 'सावन' झूम के, झमाझम 'बदरिया' बरसैगी।
न रहे 'पिया', न मिलिहै 'खबरिया', नजरिया तरसैगी।।

👉 RIP-"RTI"
😥😭😠

-


25 MAR 2018 AT 9:02

I still wonder how the hell an RTI plea can take a young man's life in India, in a free India.

-