QUOTES ON #REALFACE

#realface quotes

Trending | Latest
3 NOV 2017 AT 22:35

The only difference between the BIG BOSS house & this world is CAMERAS are not installed to capture the real faces of the people around us.

-


5 AUG 2017 AT 19:04

So many people will STOP clicking & sharing SELFIE'S the day SELFIE cameras will start capturing the REAL faces.

-



जो कल तक बेरोजगार था ...

सुना है, आज उसने साधु की नौकरी कर ली !

-


14 AUG 2020 AT 21:12

तुम ही बताओ तुम कौन हो..
हम कहेंगे तो.. हमारी ही शख्सियत बुरा मान जाएगी...

-


28 JUN 2019 AT 10:33

I'm honestly not mad at anyone for
anything they ever did to me. You
showed me you. I needed that.

-


21 AUG 2020 AT 20:09

मैं क्या कहूं ख़ुद को और क्या कहूं तुझको..
तू जो है वो दिखता नहीं .. और जो दिखता है वो है नहीं ..

-


13 AUG 2020 AT 15:59

कभी_कभी तकरार मे लोग अपना असली रंग दिखाने की बात करते है।
तब पता चला मुझे लोगो के दो चेहरे होते है।
एक जो हमेशा दिखता है एक वो जो कभी_कभी देखने को मिलता है।

-


17 MAY 2021 AT 10:46

क्या करोगे?

जब भी देखो, हिंदू मुस्लिम की रट लगाए बैठे हैं,
अपनी सत्ता खोने के डर से, वो पगलाये बैठे हैं,
जब आस्था कोई काम न आयी, कोरोना की मार में ,
बेचारे शर्म के मारे कहीं, अपना मुँह छिपाये बैठे हैं।

गंगा पर भी खेले दांव, वोटों के उन सौदागरों ने,
पर बाजी उलटी पड़ गई तो, तिलमिलाये बैठे हैं.
गंगा मैया समेट रही है, बेटों को अपनी बाहों में,
और वो अखबारों में अपनी, फोटू चिपकाये बैठे हैं।

गिरने की एक सीमा होती है, पर यहाँ तो हद हो गई,
गिरने वाले गिरकर भी, अपनी छाती फुलाये बैठे हैं.
कि उठा रहे हैं उनको, उन बहते-सड़ते मुर्दों के भाई ही,
जो सबकुछ गवाँकर भी, मुर्दों से उम्मीद लगाये बैठे हैं।

खैर, तुम्हारे सब्र का इम्तिहान है, दे ही दो तो अच्छा है।
कि तेरे भरोसे ही वो, रामराज्य का सपना सजाए बैठे हैं,
यह बात अलग है कि, तुम मर रहे हो ऑक्सीजन बिन,
पर क्या करोगे, वो मरने वालों को ही देशभक्त बताये बैठे हैं,!!

-


18 JUN 2021 AT 10:44

Bhulna sikhiye janab..
Log tabhi apko yaad karenge..

-


22 JUL 2019 AT 16:47

Once I Used To Feel Happy

With The Likes, Comments, Follwers

Notifications Of My Fav Ones..

But Now..

Nothing Matters To Me

After Seeing The Real Colours And Hidden
Intentions

-