QUOTES ON #PROTECTION

#protection quotes

Trending | Latest
9 DEC 2019 AT 4:45

अपने शब्दों से बेहतर लेखक की कोई जगह नहीं होती. किसी भी भावनात्मक क्षण में वो इसी खोल में समा जाना चाहता है.

-


25 MAR 2020 AT 21:16

कुछ इस तरह से इन पलों को हसीन बनाओ जी।
बरसों बाद याद कर ये घड़ी बस मुस्कुराओ जी।

90 के दशक का वो दौर फिर से जी लो ज़रा।
सालों बाद मिले अपनों पे सारा प्यार लुटाओं जी।

मौत का खंज़र है ये माना हमने।
कुदरत ने मौका दिया घर को घर बनाओ जी।

इस युद्ध में भी जीत जाओगे तुम।
थाम कर रिश्तों को घर में बैठ जाओ जी।

फिर ना मिलेगा मौका खुद से मिलने का।
खुद के साथ भी कुछ पल बिताओ जी।

-


22 SEP 2020 AT 13:56

ज़रूरी नहीं कि नारी की रक्षा करने हमेशा ही श्री कृष्ण आये,
कभी कभी अपनी रक्षा के लिए खुद ही कृष्ण बनना पड़ता है।

-


16 MAY 2019 AT 10:42

चिड़िया उड़ गयी देख उदासी उस घाट से,
जो कभी भरा होता था स्वच्छ नीर के जल-प्रपात से...!! 
सुख रहा कंठ धरती का मानव के आघात से,
कह रही ये मान जा रुंधी हुई आवाज से...!!
-©Saurabh Yadav...✍️

-


26 AUG 2018 AT 11:16

It's not about TODAY.
It's not about
RESPECTING & PROTECTING
only our own SISTERS.
It's about every single DAY.
&
Its about every single WOMAN in the country.

"HAPPY RAKSHA BANDHAN to you all"

-


13 JAN 2017 AT 9:43

“Your Dress is Small, Stay alert” said the Society.
She thought they were taking care of her,
But
They are the only ones who molested her !

-


15 MAR 2020 AT 7:17

शासन कभी खुल के खतरे के बारे में नहीं कहती है ताकि जनता में हंगामा न मचे, पर स्कूलों का बंद होना, ट्रेनों का रद्द होना, अंतरराष्ट्रीय उडानों को स्थगित किया जाना प्रमाण है कि स्थिति गंभीर है,
तो अब बहुत हुआ हंसी मजाक या व्हाट्सएपिया ज्ञान...

अब थोड़ा गंभीर हो जाइये..
तुरंत सेनेटाइजर और हैंडवॉश खरीदें,
सेनेटाइजर जेब/पर्स में ले के चले और हैंडवॉश+एक बाल्टी पानी घर के दरवाजे पर रखें,
भीड़ वाली जगह जाने से बचें,
लोगों से थोड़ी दूरी बना कर बात करें और शारिरिक संपर्क न बनाए।

लहसुन, प्याज के चक्कर में न रहे, दुनिया के किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है और कम से कम 6 माह तक होगा भी नहीं आपकी जागरूकता और सावधानी ही अभी एक मात्र उपाय है।

-


22 MAR 2020 AT 9:01

Apna imaan or tawakkal mazboot kijiye.
Hum Hifazat ki koshish karskty hain,
Par hamari or kul aalam ki asal hifazat
Allah hi ne karni hai.

🍁©—Ashmeera Saba

-


9 APR 2020 AT 8:25

इस वेग में अपढ़ ही श्रेष्ठ,अब नहीं रहे पढ़े-लिखे ज्येष्ठ ।।

-


29 NOV 2020 AT 21:08

बस इतनी सी चाहत है कि कोई ऐसा भी हो जो जिंदगी को जिंदगी बनाता रहें,
मैं बैठी रहूँ वो बस मुझे ही देखता रहें,
मैं हसती रहूँ वो मुझे हँसाता रहें,
मैं रूठती रहूँ वो मुझे मनाता रहें,
मैं दूर जाती रहूँ वो मुझे पास खिचता रहें,
मैं उसकी जिंदगी में रहूँ या ना रहूँ वो मुझे ही जिंदगी मानता रहें,
वो खुदा से हर जन्म में मुझे और मैं उसे मांगती रहूँ,
वह मुझे प्यार करता रहें और मैं उसकी हर मुसीबतों से लड़ती रहूँ।
बस इतनी सी चाहत है कि कोई ऐसा भी हो जो जिंदगी को जिंदगी बनाता रहें,
मैं हंसती रहूँ वो मुझे हँसाता रहें।।

-