एक कवयित्री,
कल्पनाओं से,
परिपूर्ण होती है !
औऱ उसकी,
कल्पनाओं में,
जो खरा उतर जाए,
वो उसके लिए,
सर्वाधिक प्रिय,
होता है !!-
सुबह फिर वही हौसले लिए उठ गया..
_समझाया भी खुद को मनाया भी खुद को
फिर याद आया विधाता है ना
-
This year broke me down and shook me right awake.
-0501xoxo
(Read caption)-
मैं निष्ठुर पाषाण,प्रिये
तुम अविरल जल की धारा हो
नित मुझे भेद तुम जाती हो,
मैं हृदय यहीं पर हारा हूँ।-
I can't loose my hope
मैं अपनी उम्मीद नहीं खो सकता
Because my hope is you
क्योंकि मेरी उम्मीद तुम हो
You are my life
तुम मेरी जिंदगी हो
And my life is my everything
और मेरा जीवन ही मेरा सब कुछ है
Everything is my mom😍
सब कुछ है मेरी माँ😍
And no one like my mother😍
और मेरी माँ के बराबर कोई नहीं😍
मेरी माँ के बराबर कोई नहीं✍️✍️✍️✍️
-
पल्लू के छोर में
रुपए बांधकर रखती है,
एक छोटा सा ATM
मेरी मां भी रखती हैं।-
उसने मेरा हाथ थाम रखा है
मुझे संभाल रखा है,
उसे खुद नहीं पता की वो मुझसे
कितना प्यार करता हैं-
Tum log shayari ya quotes kitna bhi English language me likh lo.....
Par padhne ka maza hamesha Hindi hi language me hi aata hai.... hai na.....
Kon kon mujhse shemat hai 😂😂-
कीमत
एक मिनट की कीमत उससे पूछो जिसकी बस मिस हो गई हो,
पांच मिनट की कीमत उससे पूछो जो एग्जाम में लेट पहुंचा हो,
एक घंटे की कीमत उससे पूछो जिसकी ट्रेन छूटी हो,
एक महीने की कीमत उससे पूछो जो किसी से मिलने के लिए महीने इंतजार करता है,
एक साल की कीमत उससे पूछो जिससे अपने घर परिवार से दूर रहना पड़ता है,
वक्त बहुत कीमत है... उसकी कदर करो और अपनो की भी।-