QUOTES ON #POORS

#poors quotes

Trending | Latest
20 MAY 2020 AT 21:07

यूं सवाल न उठाओ उनके इस कदम पर
कुछ तो मजबूरियां रही होंगी उनकी,
वरना यूं ही नहीं निकल पड़ता कोई
👉मंजिल की तरफ
रास्तों की परवाह किए बिना।।


-



सुनाें...बेवजह यूं गऱीबाें पर
क्यूं हरपल आप श़क करते हाें..!
कितनें...मासुम़ हाे ना साहब
इन्सानीय़त भी नहीं समझतें हाे..!!

-


20 AUG 2020 AT 15:44

I have seen many poor crying.
Round drops from their eyes falling.
I have seen them scrounging gold in dumps.
Searching for meals in those humps.
I know the sufferings of those who are hungry for many days.
I know how for not paying loans they slay.
Those unkempt women shivering in harsh cold.
Not to go anywhere, they are told.
Yes, I have seen them.
In the eve of festivals, I have seen them sitting alone in dark.
Other think that they just bark.
I have seen them breathing in dingy cells.
And not getting water even in wells.
I have seen many poor children working in garage.
Their life is full of mirage.
I have seen them committing
suicide when there left no place to hide.
Yes, I have seen them.

-


10 DEC 2021 AT 10:27

I study not only to fulfill my desires!
I study for those who have no choice!

-


31 JUL 2017 AT 11:37

What is Fast?
For us : optional
For poors : compulsory

-


18 OCT 2017 AT 16:56

I was celebrating
While poors were collecting,
We have different perspective
Of celebrating Diwali

-


18 FEB 2020 AT 17:54

गरीब लोग दान के मोहताज नहीं होते...ज़रूरी ये है कि उनके साथ प्यार बांटा जाए..उन्हें अपनाया जाए..उनका भी सम्मान किया
जाए..उनके दुख सुख को बांटा जाए..उनसे दोस्ती की जाए।
नहीं तो ज्यादातर तो वहीं लोग गरीबों को दान देते हुए नजर आते है, जो लोग खुद दरिद्र लोगो के साथ हीनता का व्यवहार करते है...जो जाती धर्म को लेकर भेदभाव करते है,जो एक गरीब और दरिद्र के घर में बैठकर नहीं खा सकते।
हम जब कोई ब्रांडेड कपड़ा खरीदते है, वहा हम मोल भाव नहीं करते..पर जब हम सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने जाते है, तब एक गरीब और बूढ़े किसान के साथ मोल भाव करने लग जाते है, जब कि खाना हमारे लिए सबसे अहम है, हम बिना ब्रांडेड चीजो के जिंदा रह सकते है, पर क्या हम बिना खाने के जिंदा रह सकते है?? ये सोचने वाली बात है...

ये ज़रूरी नहीं कि सिर्फ कोई धनवान व्यक्ति ही गरीब की मदत कर सकता है..कुछ लोग तो पैसों के रहते हुए भी गरीब होते है..जिनके पास प्यार नहीं..जिसके पास सब कुछ रहते हुए भी, कभी खुश नहीं ..कोई कितना भी गरीब क्यों ना हो, अगर वो हर हाल में खुश रहना जानता है और प्यार की कदर करना जानता है...वो सच्चे अर्थ में धनवान होता है।जो सच्चे अर्थ में धनवान होता है, उसे एक कुटिया में भी खुशी का अनुभव होता है। गरीब तो वो होते है जो महलों में रहकर भी, दुखी रहते है,और संतोष के सुख से अनजान....

-Sushmita Bhagat

-


21 JUL 2021 AT 21:51

बेवजह मुस्कुरा लेते है
क्योंकि वजह बहुत महँगी हो गई है
और हम ठहरे गरीब !

-


6 APR 2020 AT 23:05

खाली पैर ही निकला था, घर में उजाला लाने को
खाली पैर ही लौट चला हूँ, कुछ और अँधेरा लेकर।

-


21 FEB 2020 AT 16:10

आज लाखो लोग शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे होंगे और उस दूध को किसी नाले में बहा दिया जा रहा होगा...

उधर लाखों गरीब इसी दूध के लिए तरस रहे होंगे..

अगर इसी दूध को आज के दिन किसी गरीब को दे दिया जाता तो आज कोई गरीब भूखे पेट ना सोता....

ये कैसी विडंबना है ,जहां लोग एक तरफ अपने भोलेनाथ को खुश करने के लिए प्रयत्न कर रहे होते है वहीं दूसरी तरफ , अनजाने में ही सही उसी भोलेनाथ के बच्चो की अव्हेलना! क्या भला कभी इस प्रकार से भगवान खुश होंगे?

उन लोगो की सोच कितनी सिंचित होगी जिनको भगवान केवल एक मूर्ति में दिखाई पड़ते है....भगवान तो हर कण में वास करते है।

सत्यम शिवम सुंदरम🙏

-Sushmita Bhagat

-