QUOTES ON #PHENOMENAL

#phenomenal quotes

Trending | Latest
9 MAR 2018 AT 9:23

I was an Emotional Composer.
And you , turned out
to be a Phenomenal Imposter.

-


26 JAN 2019 AT 13:00

Aisa karen aaj se ek naya
gantantra manate hain,
prem ka diya jala,nafrat
ke sholon ko bujhate hain!

-


30 MAR 2018 AT 23:44

"Don't just Show, create the Phenomena."

-


28 SEP 2021 AT 13:23

जो समझे है तुम्हे कमजोर, उन पर से अपना ध्यान हटा दो
जिंदगी में कुछ कर दिखाने की तमन्ना हो तो, इन जुगनुओं की तरह अपनी राह जगमगा दो

धैर्य रखो तुम अपने कार्यों में और मुश्किलों को बादल समझ कर उन पर ऊँची छलांग लगा दो
आत्मविश्वास रखो तुम अपने अंदर और अपने बल पर सारी दुविधाओं को अपने समक्ष झुका दो

समझो न तुम खुद को साधारण, ऊँची‐ऊँची लहरों के बीच से अपनी नैया पार लगा दो
देश का नाम रौशन कर, तुम अपने माता-पिता का सम्मान गर्व से ऊँचा उठा दो

-


12 APR 2018 AT 12:44

Punching the peaches of words
Hidden under the pollens of poetry,
Evens the combed spaces of
Newly-wedded sunflower's
Oozing nectar, for the
Moon calls it honey moon by
Enjoying the veiled sunshine.
Never did this buzzing bee found the
Art of gardening a weed in the
Leaves of light phenomena.

-


12 MAY 2017 AT 15:28

Phenomenal woman(अद्भुत औरत) /2

आदमी खुद भी विस्मय में हैं
कि वो मुझमें क्या पाजाते हैं 
क्या दिख जाता है उन्हें 
जानने की बहुत कोशिश करते है 
पर मेरे अंदर के तिलस्म को कभी छु नहीं पाते।
और जब मैं इशारे से समझाना भी चाहू
तब भी उन्हें नहीं दिखता
मैं कहती हूँ
ये मेरी पीठ के  चाप में है
मेरे मुस्कान के सूरज में है,
मेरे सीने के चढाव में है
मेरी सादगी में है ।
मैं औरत अद्भुत हूँ 
अद्भुत औरत , यही हूँ मैं ।

अब तुम समझते हो !
क्यों मेरा सर झुका नहीं है
क्यों मैं चिल्ला कर
उछल कूद कर ,
तेज़ आवाज में नहीं बोलती ।
जब तुम मुझे कभी गुजरते देखो
तो तुम्हे गर्व  होना चाहिए ।
तब मैं कहती हूँ
ये मेरी जूती की टाप में है
मेरे बालो के जुड़े में है
मेरे हाथो की हथेलियो में है ।
मेरी तुम्हे जो जरुरत है उसमें है
मैं औरत अद्भुत हूँ

-


12 MAY 2017 AT 15:17

Phenomenal woman(अद्भुत औरत) /1

सुन्दर स्त्रियां विस्मय में है , सोचती है
मैं जो एक अद्भुद रहस्य जैसी हूँ
कहाँ  बसता  है ये तिलस्म ।
मेरे होने के किस छोर में ।
मैं उतनी नाजुक भी नहीं ,
और मेरा शरीर किसी के बताये
मानक नक़्शे में फिट होने के लिए तो नही बना ।
पर ये जब मैं बताती हूँ
तो उन्हें झूठ लगता है।
तब मैं कहती हूँ
ये जो मेरा सौंदर्य है
इक रहस्य है जो
मेरी बाँहो की पनाह में छिपा है,
मेरे व्यक्तित्व की गोलाई में ,
लेहरो की जैसी मेरी चाल में ,
मेरे होठो की कोरो में है ,
मैं औरत अद्भुत हूँ
अद्भुत औरत , यही हूँ मैं !

मैं इतनी शांत सी कमरे में आती हूँ
इतनी सौम्य जितना तुम्हे अच्छा लगे
आसपास लोग मेरे लिए घुटनो पर आजाते है ,
मेरे इर्दगिर्द मंडराते है भौरों जैसे ।
मधुमखी के छत्ते जैसे मेरे चारो और।
तब मैं कहती हूँ
ये मेरी आँखों में जो आग है ,
मेरी मुस्कान की जो चमक है उसमे है ,
मेरे कमर के मोड़ में ,
मेरे पैरों के नाच में है
मैं औरत अद्भुद हूँ
अद्भुत औरत , यही हूँ मैं !
......

-


18 MAR 2019 AT 9:00

3400th thought...

#234poem
Phenomenal women
pave their own
path to walk on...

-


6 MAR 2018 AT 20:39

I am a phenomenal woman
with lot of talents
And respecting all as equal
All I need is
The world in which
Gender and status doesn't
Matters more than Talent..

-


18 JAN 2018 AT 7:00

Be Phenomenal or Be Forgotten

-