QUOTES ON #PERENTS

#perents quotes

Trending | Latest

बूढ़े मां बाप की वसीयत के हकदार बनने से पहले
उनके बुढ़ापे का सहारा बन जाना ;
क्योंकि सुना है,
मां बाप की बुढ़ापे की दुआएं
करोड़ों की दौलत के बराबर होती हैं ;

-


20 AUG 2020 AT 12:04

ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमान कहते है,
ये कहे की "तू खाले मुझे भूख नहीं" उसे अब्बूजान कहते है।।
🙏

-


27 JAN 2020 AT 13:59

Der lagegi Magar Samjh ayega Zarur -2


Jis kisi ke liye tune Maa-Baap ka dil dukhya hai
Woh tujhe Iss duniya main rulayega Zarur

-



आज के माता पिता से मेरा हाथ जोड़ कर
निवेदन है अपनी बेटियों को चकला बेलन
चलाना सिखाये या न सिखाये
पर हड्डियां तोड़ना जरूर सिखाये
उन्हें आत्मनिर्भर बनाये
जो इस तरह के विकृति वाले जानवरो से
खुद को बचा पाए इन जैसे
दरिंदो का सामना कर पाए
अपनी बेटी को अगर सरस्वती
संतोषी माँ की छवि जैसा बनाना चाहते है
तो उन्हें चंडी चामुंडा दुर्गा काली
जैसे रूपो की भी शिक्षा जरूर दे।।🙏🙏

-


8 MAR 2020 AT 13:20

माँ पापा से ज्यादा आपसे कोई ...
प्यार नहीं कर सकता है ।
बोलने से पहले वो आपकी...
हर बात जान लेते है

तो हम क्यो उनका दिल ....
दुःखा ये जो आपने
बच्चो से बिना शर्तो ...
के प्यार करते हैं

-


6 JAN 2020 AT 9:25

बातें भले ही कम होती हो
पर डरती बहोत हूँ उससे मैं,
पत्थर दिल होकर भी
उसके सामने रोती हूँ मैं,
बिना बताए
पा से इतना प्यार करती हूँ मैं।

-


19 APR 2020 AT 12:57

MAA- BAAP
कद्र उसका भी कहा किया जो हमारा था सदा ।
प्यारा क्यू लगे हमे जो कभी हमारा न हो सका ।।

आखें सहारा ढूडती आज बैठ घर के चौखट पे ।
सपने पूरा कर बच्चो के कच्चे मकान मे जो रहा सदा ।।

चार कमरे का मकान बना मां-बाप को है कोसता ।
क्या किया हमारे लिए नही अब हमारा आपसे कोई वासता ।।

-


22 JAN 2022 AT 19:24

बद्दुआ को भी दुआ बना दे
ऐसे माँ बाप खुदा सबको अता दे।

-


12 APR 2022 AT 8:38

थामी थी ऊँगलीयाँ, मुझे गोदी में लिया था
आँखों में ला के आँसू मुझे प्यार किया था

कोख़ से निकल कर, उन बाहों में आने का
माँ से ज़्यादा तो, आप ने इंतज़ार किया था

जागे तो आप भी थे, मुझे सुलाने के वास्ते
हर रात अपनी नींद का व्यापार किया था

जेब को नही देखा, मेरी हर ज़िद करी पूरी
मेरी ख़ुशी के लिये, काम बेशुमार किया था

अब आप नही हो, तो ये एहसास होता है
आप की वजह से, ये दरिया पार किया था।

-


9 OCT 2019 AT 22:24

मेरे मंजिल का किनारा तुम हो
भटकूं तो सहारा तुम हो

-