QUOTES ON #PED

#ped quotes

Trending | Latest

✍️जित
मेरी कलम आज कुछ अच्छा और सच्चा लिखना चाहती है !!
इंसानो ओर इंसानियत का तो सब लिखते है,
मेरी कलम जानवरो का भी दर्द बयां करना चाहती है !!
प्यार और मोहब्बत के बारे में हर कोई लिखते है ,
मेरी कलम आज उदासीयो का जिक्र करना चाहती है !!
माँ को तो सब भगवान का दर्जा देते आये है ,
मेरी कलम पापा का आशिर्वाद भी लिखना चाहती है !!
वृक्षों की छावं ओर फल को तो सब महत्व देते है ,
मेरी कलम उनको सींचने वाले हाथ बताना चाहती है !!
मेरी कलम आज कुछ अच्छा और सच्चा लिखना चाहती है !!

-


2 JUL 2019 AT 13:54

मुझे इस गर्मी से बचाओ
लगाओ हर कोई
एक एक पेड़ लगाओ

-


4 AUG 2020 AT 10:36

Read caption to read in roman

-


23 MAR 2019 AT 23:21

Na dard unhe na dard hume
A mere khuda bas eak hi pukar hai tujse upar lage ped se mere naam k patte ko waqt se pehle "GIRA" dena.

-


11 JUL 2019 AT 20:33

सुकून ले लूं दो पल का
फिर तो उड़ जाना है

-


7 SEP 2017 AT 13:30

घर में अब कोई बुर्जुग नही बचा..

एक नीम का पेड़ था...

वो भी अब काटा जा चुका...

-


5 JUN 2020 AT 14:55

आप सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ!

हम सब मिलकर इस पर्यावरण दिवस पर संकल्प करें कि पेड़ लगा कर प्रदूषण को नियंत्रित करेंगे और पर्यावरण संरक्षण करेंगे।

-


14 JUL 2017 AT 1:06


जीवन का तत्व, एकमात्र वायु मेरी
मेह मे सहारा, केवल मेरे छत के अधीन
घाम मे छाया, मात्र मेरा साया
लिखने की आशा, मुझसे बने कागज़ ने ही पूरा किया
खड़े खड़े जब पग मे दर्द हुआ,मेरे लकड़ी से बने आसन ने सहारा तुम्हें दिया
जब बच्चा तुम्हारा रोया, मेरी शाखाओं ने उसे झुलाया
और भी बहुत से उपकार है तुम पर मेरे, जो मैने यहाँ याद नहीं दिलाया
फिर भी तू मानव इतना निर्दयी निकला, मुझे ही उखाड़ रहा हैं
देख आश्चर्य ना हुआ के तू अपने माँ बाप को भी घर से निकाल रहा हैं

-


6 MAY 2020 AT 21:12

कम में गुज़ारा करना सीखो
पृथ्वी से नित सेवा करना सीखो
फूलों से नित हँसना सीखो
भौरों से नित गाना सीखो
फलों से शीश झुकाना सीखो
लता से सबको गले लगाना सीखो
दीपक से अंधकार में जलना सीखो
एक दूसरे से प्यार करना सीखो
एक दूसरे में प्यार बाँटना सीखो
एक दूसरे की मदद करना सीखो
ख़ुद पर भरोसा करना सीखो

-


18 AUG 2017 AT 11:27

जड़ें गेहरी हों तो कोई पत्ता कभी सुखा नहीं रेहता ,
जिस घर में माँ हो वहां कोई कभी भूखा नहीं रहता ।

-