QUOTES ON #PATRIARCHAL

#patriarchal quotes

Trending | Latest
14 MAY 2019 AT 0:20

तहज़ीब अपनी जगह उन लोगों के लिए
छोड़ देती हूँ जो असल में उस तहज़ीब
के हक़दार हैं

जो बद - सुलूकी करते हैं
उनके लिए वार काफी है
चाहे शब्दों से हो या
थप्पड़ से

-


16 JUN 2017 AT 19:34

यूँ न मुस्कराया करो हमें देखकर ,
हम बहक गए तो जमाना तुम्हें ताने देगा।

-


8 MAY 2017 AT 22:57

Dominance is second name of male.

-


22 JUN 2020 AT 17:54

परसों, कल और आज: देखना फ़िल्म का
(फादर्स डे पर एक संस्मरण)
एक बार दो दिनों तक बेटे से बात नहीं हुई तो रात ग्यारह बजे उसे फोन लगा दिया। पहली ही रिंग में फोन उठाते हुए उसने फुसफुसाते हुए कहा,
'पापा, पिक्चर देख रहा हूँ । घर लौटते रात के एक बजे जाएंगे। कल बात करूंगा।' पूछना चाहा कि कौन सी फ़िल्म है पर तबतक उसने फोन काट दिया।
दूसरे दिन बात हुई। फ़िल्म की कहानी उसने सुनाई। फिर बोला,
'आपको शायद पसन्द न आए। आज के ज़माने की फ़िल्म है।'
मैं सोच में पड़ गया । एक ज़माना था जब बच्चों या युवाओं का फ़िल्म देखने जाना अभिभावकों की नज़र में उनका बिगड़ जाना था फिर युग बदला तो पिता बच्चों को कहते कि अमुक फ़िल्म बच्चों के लिए नहीं, और आज....
आज बच्चे कह रहे कि यह फ़िल्म आपके लायक नहीं।
मैं जब भी बेटे के पास जाता हूँ , वह मुझे नाइट शो फ़िल्म जरूर ले जाता है। कोरोना संकट में हमारा यह जॉइंट venture फ़िलहाल बन्द है।
कल फादर्स डे पर सबसे पहले उसी ने मुझे विश किया। फिर मैं देर तक अपने पिता के बारे में सोचता रहा जिनको अपने पिता पर अगाध श्रद्धा थी। फादर्स डे पर अपने पिता को नमन करते हुए उनके साथ बीती एक घटना लिख रहा हूँ। आप भी पढ़िए...अनुशीर्षक में....

-


12 MAY 2019 AT 13:44

you see, my Mumma
has made a Home for us that gleams perfection if you don't know it well,
if you Do,
you'd notice she didn't use Polish.
she just Scrubbed the tiles Too Hard.

(PLEASE READ CAPTION)

-


28 OCT 2017 AT 20:12

The word moustache reminds me
of the fact that we still live
in a Patriarchal Society!

-


29 DEC 2017 AT 19:05

The views of this patriarchal society toward girls....

-


5 OCT 2017 AT 21:04

Being trapped inside the cage
of constraints imposed
by the patriarchal society
made her speak for
every that girl who went
through the same
trepidation as she did!
She's none other than
MALALA YOUSAFZAI!

-


9 JUN 2019 AT 14:46

Being Independent in India

for boys:
5-6 digit salary.

for girls:
Cooking skills, household, and
a Job (it's your choice btw)

-


25 AUG 2019 AT 23:41

मेरे जन्म पे उतरे चेहरे
हर कदम पे तुम्हारे हज़ार पहरे
चलने को क़दम बढ़ाया ही था
की बाँध के पायल तय कर दिए दायरे
हाय री पित्रसत्ता

जब भी मैने उड़ना चाहा
तुमसे कुछ कहना चाहा
तुम्हारे दोस्त की शिकायाते
दुलार के नाम पर मुझको छुना चाहा
ओढ़ा के चुन्नी तय कर दिए मेरे दायरे
हाय री पित्रसत्ता
इतनी देर क्यो लगाई
उस लड़के के साथ क्यों आई
क्या करोगी उतना दूर जा के
मुझको दोगी क्या कमा के
पहना के चूड़ियाँ तय कर दिए रास्ते
हाय री पित्रसत्ता

बात बात पे लड़ते हो
सही गलत मुझपे थोपते हो
सच तो ये है मुझसे डरते हो
लेकिन कहने से डरते हो
जब जब मैने तुमसे सवाल किये
पहना के अंगूठियां तय कर दिए दायरे
हाय री पित्र सत्ता

-