QUOTES ON #OMYYPOETRY

#omyypoetry quotes

Trending | Latest
30 JUL 2020 AT 14:45

मैं धर्म की बेड़ी पहनूँ ना
क्या धर्म मेरा क्या जात भला
इंसान हूं मैं मुझे क्या परवाह
नेता तो नहीं जो धर्म बड़ा..

-


9 APR 2020 AT 19:40

सड़कों पर सन्नाटा, जीवन में शोर है
असाधारण सा वक़्त, परिवर्तन के मोड़ है
धर्म और नुस्खों के उलझन में लिपटी हुई,
मदारी के खेल में, जनता विभोर है

-


1 DEC 2020 AT 22:12

विचारों का तनाव टूटता तो नहीं
पर तोड़ जरूर देता है..

-


14 JUL 2020 AT 12:58

राजनीति की महफिलों में,
अक्सर धर्म का जनाज़ा निकला करता है..

-


11 JUN 2020 AT 22:19

गिरती उम्मीद की सरकार में,
डर ही नहीं ख्वाबों में अंधेरा भी है,
अफ़सोस के बढ़ते रुझान में
एक मत मेरा भी है...

-


27 SEP 2020 AT 16:13

शहर, शहर तुम घूम लो, सुकून की तलाश में,
क्या पास में, क्या खास है, समझ सको तो बात है,
ये सवालिया बवाल जो, उठा रहा सम्भाल लो,
हंसते, खाते जी रहे, फिर दिखते क्यूँ उदास हो...

-


3 JAN 2021 AT 13:52

बस नम आंखे लेकर सो जाते हैं
हम बड़े होते हैं और रोना भूल जाते हैं..

-


10 SEP 2020 AT 12:18

कुछ तो विडंबना है कहीं
बाहर के शोर से बेचैनी है,
और भीतर पूरा समागम चल रहा है..

-


6 SEP 2020 AT 1:00

जो समझ में आ जाए, वो बात है
बाकी सब फिजूल की बारात है

-


12 JUN 2020 AT 19:02

गुज़रते पेड़ों ने बचपन से पूछा है,
फोन पर उंगली चलने लगी है
खिड़की से बाहर हाथ लहराता नहीं
सफर में हो या suffer में हो?

-