QUOTES ON #NHI

#nhi quotes

Trending | Latest
19 AUG 2020 AT 17:13

खुशियाँ ख़रीदी नही जातीं ग़म कहीं बिकता नही
हँसी सब देख लेते हैं दर्द किसी को दिखता नही

-


3 SEP 2021 AT 13:42

सुनो ना!!
थाम लू हाथ तुम्हारा, तुम मेरे हो जाओगे क्या?
ले चलु तुम्हे कही दूर, तुम चल पाओगे क्या?
तुम्हारी शरारते, नादानियां सब पसंद है मुझे!
पर मिलने की बात हो अगर,
तो तुम मुझे मेरे पसंद के झुमके दिलाओगे क्या??

-


16 MAY 2019 AT 15:20

भूल कर भी हम...
किसी के तरफ झुकते नहीं...
बोलो कौन ऐसा काम है...
जो हम कर सकते नहीं...

-


20 AUG 2020 AT 11:29

खुशीयाँ गर ख़रीदी जाती ग़म किसी को होता नहीं सुख और दुःख दोनो ना मिले तो इंसान-इंसान को पहचानता नहीं

-


5 DEC 2020 AT 13:04

अरे नशा करना है तो इश्क का करो

जो मरते दम तक नहीं उतरेगा l

-


28 MAR 2021 AT 18:25

...... जरुरत है कि समझो मुझे......


मैं उड़ चलूं तो तुम भी कहोगे,
पंख फैलाने की जरूरत क्या है?
मैं रखूं गर जमीन पर पैर ,
तो झुकने की इतनी जरूरत क्या है ?
बढ़ने की कोशिश करूं अगर तो,
कमाने की तुम्हें जरूरत क्या है?
डर है तुम्हें इज्जत कि तुम्हारी और एक तरफ कहते हो,
स्त्रियों को कमजोर समझने की जरूरत क्या है?
अहमियत समझी ही नहीं कभी तुमने हमारी,
वरना यूं बात-बात पर चीखने की जरूरत क्या है?
बैठो कभी साथ में बात को समझो तो सही ,
यूं हर बार गलत समझने की जरूरत क्या है ?
समझो कभी मेरी बात को भी सही ,
यूं हर बात पर हक जमाने की जरूरत क्या है?
चलो छोड़ो इस बात को यहीं ,
अब और तकलीफ देने की जरूरत क्या है?
सुनो खुश रहो तुम अपनी जिंदगी में ,
अब मेरे तुम्हारे साथ रहने की जरूरत क्या है?
अलविदा कर रही हूं मुसाफिर समझकर,
बस अब साथ चलने की जरूरत नहीं है।

-


3 MAR 2020 AT 18:48

फांसले जिस्मो को बहुत दूर कर देते हैं
पर दिलों के शहर कभी उजड़ते नही
आँखो से आँखो का रिश्ता टूट जाए तो क्या,
साथ देखे हुए ख्वाब कभी मिटते नही

-


4 APR 2019 AT 14:50

ना ख्वाबों को होश ना दिल को ठिकाना
उफ्फ ये उनका 'जी' लगाना
😋🤗😇😍

-


19 NOV 2019 AT 17:43

अगर कोई अपना आपको छोड़ कर जाए
तो रोना मत.... 😞
क्योंकि अगर वो अपना होता
तो छोड़ कर नहीं जाता....!! 😞😢

-


17 JAN 2021 AT 16:38

ज़िन्दगी तुझसे नाराज़ नहीं है हम
ना शिक़वा है ना गिला है;
कहर ला तू हर मोड़ पर
खंजर को भी सलाम है।

पवित्र झरना सा बह जा तू
या सावन मेरी चुरा जा,
तेरी मुग्धता मेरी नायब है
बगावत में भी रसूल है।

ज़िन्दगी तू ज़िद कर
उसूल है मशगूल कर,
कभी बच्चा बन, कभी हमराही बन
मौसम-ऐ-फिज़ा कबूल कर।

ज़िन्दगी तू कैसा भी बन
बस मेरी कोठरी की शान बन;
ख़ुदा बन, भगवान बन
महज़ फ़क़ीर की छाया बन।।

-