QUOTES ON #MOTIVATIONALQUOTESINHINDI

#motivationalquotesinhindi quotes

Trending | Latest
13 MAY 2020 AT 8:14

ज्येष्ठ तपे तप ताप में,
क्या मनु के पुण्य प्रताप में??


(अनुशीर्षक में)

-


7 APR 2020 AT 17:54

बहु-प्रतिकूलता/अनुकूलता
वृक्ष मूल....शिखर चूल पर
तपन में तप तपते
एकांत...शांत में पर्व मनाते
निश्छल सरिता सी रवानी
ऊहापोह भावों का मंथन
मलाई से नवनीत
नवनीत से घृत.....
औषधि दी....सरस भी
क़लम में रोशनाई नहीं
घृत स्वर्ण भर....
स्वर्णिम माँ भारती...
हिंदी साहित्य का
पद लालित्य....पथ समकित
कर गये बहुप्रतिक्षित मैं
आज उनसे मिल पा रही हूँ
नमन योग्य हैं...
योगियों को शत-शत नमन
🙏🙏🙏🙏✍🙏🙏🙏 शैली

-


25 DEC 2019 AT 12:42


हमने इक दिखावटी जहां
में इक ख्वाहिश के पैरहन
को इक दीन को दे दिया
तो क्या,हमने कुफ़्र की बात की...

हथकरघा का स्वावलंबन अब कहां
जो चंद ज़र से ही काम चलाते,
खरीद लिया मंहगाई में
ताना-बाना का अर्ध ज्ञान भी न
उमरिया की चोली अर्ध सिली छोड़ दी....

कभी सोकर देखते खुले आसमां में भी,
एक आह की गगरी से लेते उधार,
प्यास में कभी आँसू की ही आब-ए-हयात पी ली.....

गाम घाम में भी चलते रहते हैं हम,
चंद नफस हमने जिंदगी से उधार ले ली,
चंद घड़ियों में क़लम से नज़्म लिखकर
दाम चुका देगें हाँ ऐसी ही कसम ले ली!!

-


8 FEB 2020 AT 7:25

साँसों का संगीत बज रहा

प्रकृति का वैभव अद्भुत है,
जीवन रूपी सूर्य उदित है।
खग तरूवर पर साज सज रहा
साँसों का संगीत बज रहा ।।



(अनुशीर्षक में पढ़ें)

-


16 JUN 2020 AT 0:21

Kitab Hume sikhati hai..
Unse saga Jagat Me Aur Koi Nahi hota..

-


8 DEC 2019 AT 9:19

दुःखों को
हर वक़्त
लगत क्रम
से......
अपने बहुत
नजदीक बुला
रही हूँ मैं !!
असल में
इन दुर्लभ
शाम ओ सहर
में एकत्व
लिए बस
सजगता से
कर्मों का
कर्ज चुका
रही हूँ मैं .....
मुक्त होने को!!

-


24 MAY 2022 AT 20:04

हर मुंह बंध हो जाएंगे जब आप
उड़ना सिख लेंगे..

-


26 NOV 2019 AT 21:32

वो तन्हा हैं वक्त की गर्दिशों में .....
मुंतज़िर धुंधली नज़र-ए-रोशनी....

जबाब वक़्त का भी मिलेगा तीरगी से रोशनी!!

-


29 SEP 2018 AT 11:26

खुद की पहचान बनानी है
जीना तो बहुतों के फ़ितरत में होता है
पर खुद को सम्मान दिलानी है
भीड़ नही बनना है मुझको...
ये ज़िद है जो मैंने ठानी है
औरों को ये बताना है
आसमाँ की बुलंदियों पे खुद को पहुँचाना है
भीड़ नही बनना है मुझको...
जमाने को ये यक़ीन दिलाना है मुझको!!

-



सपने को साकार बना लो.
कुछ संकल्प कर डालो..
मुसीबत भी आती है साथियो.
सिर्फ तुम कदम उठालो..
गिरकर भी हो जाओ खड़े...
अपने आपको संम्भालो...
भूल जाओ बिता कल.
बस वर्तमान को पालो.......
मत सोचो आगे क्या होगा.
बस आत्मविश्वास बनालो....
मंजिल मिलेगी कली खिलेगी..
सिर्फ नींव पक्की बना लो......
कली खिलेगी तो खुशिया मिलेगी...
बस चमन सुंदर बना लो...
अमावस्या के बाद चाँदनी भी होगी.
थोड़ा इंतजार कर डालो....

-