QUOTES ON #MORTALITY

#mortality quotes

Trending | Latest
18 JAN 2017 AT 14:47

Amid the crowded market,
the lady coughed,
and celebrated
the privacy and mortality.

-


22 FEB 2020 AT 13:49

बारिश की बूँदों में
होड़ थी
एक-दूसरे से पहले
मिट्टी को छूने की,
मिट्टी ने होड़ को
मिट्टी बनाया
और
सबको एक कर लिया।

-


3 OCT 2020 AT 16:19

कभी पूरी छटा में
कभी कांतिहीन
कभी बढ़ चले
कभी घट चले
नित नए आकार ले

यूँ ही नहीं
शास्त्रों ने
चंद्रमा को
'मन' का स्वामी कहा।

-


26 MAY 2021 AT 0:08

प्रकृति जीव को
जीवनभर
सम्मिलित होना
सिखाती है

क्योंकि
जीवन के बाद
सम्मिलित होना ही
रह जाता है
एकमात्र विकल्प।

-


12 AUG 2020 AT 10:54

बुलाती थी मगर जाने का नहीं था न, राहत साहब।।।

-


3 MAY 2021 AT 20:00

"How do you deal with everyday life when you know you're going to die?" he asked the old man with the terminal disease.

"How do you?" the old man replied.

-


30 JUN 2021 AT 20:32

I will never leave u, will never let u go...will be always with you like your shadow.
Though I am annoyed by you, you are everything to me

-


13 MAR 2018 AT 2:16

ख़याल आता है जब एक रोज़ मैं भी मर जाऊँगी
तुम पर मुझे कुछ और प्यार आ जाता है ।

-


7 JUL 2017 AT 0:11

Disengaging
endearing relationships
Perforce each moves on
Heavenwards

-


15 JUN 2021 AT 19:02

हर रात नया अफसाना

ज़रा हाथ रखो अब, अपने इस दिल पर तुम,
एक यकीन भी, ख़ुद पे एक बार ज़रा कर लो तुम।
ये गम की रातें कुछ पल की, फिर आएगा सुबह सुहाना।
हर दिन तकलीफों से बोझिल, हर रात नया अफसाना।

जिस मन को समझते, तुम इतना ताकतवर है,
तुम्हारी आदतों से चलता, बस एक मुर्दा घर है ।
इन आदतों में पड़कर, बस पड़ता है पछताना।
हर दिन तकलीफों से बोझिल, हर रात नया अफसाना।

ना कहो कुछ सही है, ना कहो कुछ गलत है।
भले बुरे से परे कहीं, ये ज़िंदगी ही सबकुछ है।
छोड़ कहीं विचारों के बंधन, बांहें खोल ज़िन्दगी को गले लगाना।
हर दिन तकलीफों से बोझिल, हर रात नया अफसाना।

थोड़ा वक्त भी दो ख़ुद को, लगे हो चीज़ें बटोरने में।
जब सशक्त होगे भीतर से, सौ बरस लगेंगे तुम्हे तोड़ने में।
ये नुस्खा है खुशहाली का, एक बार ज़रा आज़माना।
हर दिन तकलीफों से बोझिल, हर रात नया अफसाना।

Pritam Singh Yadav








-