कफ़न में डिग्री ले कर ऊपर जाएंगे क्या!
मरने के बाद हमें अफसर बनाएंगे क्या!!-
बड़े से बड़े सपने देखो , पूरे करने के लिए मेहनत करो !!
संघर्ष आना लाजमी है , सच्ची लगन से लक्ष्य हासिल करो !!-
Be careful about the advice you take.
Although you should keep your mind open,
But always be aware of where the advice is coming from.-
If loving you is a sin,
Then I wouldn't bother being a sinner.-
एक सफल आदमी कुछ ना कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहता है।
और जो नया सीखने के लिए तैयार रहता है वो एक दिन अवश्य सफल होता है।-
विनम्र व्यक्ति कम योग्यता के बावजूद सफलता के शिखर चूमता है।
क्रोधी व्यक्ति अधिक योग्यता के बावजूद भी असफल रह जाता है।-
the another new face of women empowerment in direct selling industry
A new face of DIAMOND LEADERSHIP.-
पंख खोलो ऐसे
कि आसमान छोटा पड़ जाए,
तुम्हारी सोच की ऊंचाई के सामने
हिमालय की चोटी भी कम पड़ जाए,
अगर लगी हो आग तुम्हारे दिल में
तो इस तरह लगा दो जवाने में
बुझाते बुझाते नील (नदी) भी कम पड़ जाए!!-