मै ...
तुम्हारी..
दी हुई ..उस
ख़ामोशी की
पायल पहन ....
हर रोज़
नाचती हूँ ....
..
..
जिसमें अपने ...
बातों के
घुँघरू डालना ...
भूल गए हो....
तुम !
©LightSoul-
29 MAR 2020 AT 1:16
28 MAR 2020 AT 10:47
सुनो ...
मैंने अपने वक़्त की
एक पतंग बनाई है ...
..
अपने बातों के माँझे से
काट सकते हो क्या इसे .. तुम!
©LightSoul-
25 JUN 2019 AT 22:25
हाँ हाँ !!
कई बार झूठ बोला है मैंने माँ से
क्या करूँ,
मेरे खाये बिना उसे भूख ही नहीं लगती..-
28 SEP 2019 AT 15:38
कि तुम गए।
दु:ख तो इस बात का है,
कि तुमने जाते जाते पीछे मुड़कर ना देखा।-
13 AUG 2020 AT 20:28
'छिछोरे' था पहले
अब ये 'दिल बेचारा' हो गया
'राबता' कुछ नहीं था तुमसे
फिर भी ये दिल तुम्हारा हो गया-
26 MAR 2020 AT 0:22
लोग कहते हैं,
किसी से कुछ एक्सपेक्ट नहीं करना चाहिए
लेकिन जिससे प्यार होता हैं
उससे एक्सपेक्टेशन होती ही हैं
और मेरे केस में
वो बहुत बुरी तरह टूटी हैं-
1 AUG 2019 AT 10:00
मैंने छुपा रखी है एक
तस्वीर तेरी ताकि कोई देखे
तो हंगामा न हो जाये।
उसे तो मैं भी नही देखता कभी
कही हर रोज देखने से फिर
ये दिल तेरा दीवाना न हो जाये।।-