QUOTES ON #MINAKSHI

#minakshi quotes

Trending | Latest
5 SEP 2018 AT 17:21

पायरीवर बसुन तीने
डोळे वाटेकडे लावलेले,
आठवणींचे मणी सगळे
पुन्हा मनात ओवलेले...

-


10 DEC 2019 AT 14:38

Nam v nahi badnam v nahi
Sacchi wali Dosti nahi hai gar muskil to
Assan v nahi!

-


25 JUN 2020 AT 22:05

तुम्हारी
अकम्पित बसन्त

-


1 DEC 2019 AT 12:05

पर अब ठान लिया, मैंने की नहीं बनना है, मुझे अब अबला, हौसले बुलंद करके लौह सी खड़ी रहूंगी
अब हरगिज़ ना डरना तुम माँ कभी ये सोच
की मैं बेटी, तुम्हारी हूँ ,करुँगी खुद को सशक्त इतना
की तुम कहोगी माँ की मैंही दुर्गा तुम्हारी हूँ
फिर न कहना माँ की मैं अबला नारी हूँ
या मैं कोई बिचारी हूँ !

-


12 AUG 2017 AT 17:35

मौन प्रेम , भादो की बरखा

(In caption👇👇👇)

-


7 AUG 2017 AT 20:41

झूठ कहते हैं वो जो कहते हैं की
प्रेम का कोई आकार नही होता है
मेरा तुम्हारा प्रेम आकारहीन नही
शून्य है.....नही नही भावशून्य नही
हमारे प्रेम का आकार शून्य है अर्थात
सम्पूर्ण है , उसमे कहीं कोई चूक नही है
कहीं कोई कमी नही , प्रेम बस है तो है
ये भी केवल मिथ्या मात्र है की ये जो प्रेम है
स्वादहीन है, कभी चख कर देखना
नमकीन स्वाद होता है पर शाश्वत है
जब खुश होते हैं , जब नितांत रोते हैं ।
प्रेम का रंग देखा है कभी?मैंने देखा है
इंद्रधनुषी आभा होती है जब भी मैं उसे
मुस्कुराते हुए देखती हूँ , और चोरी पकड़ी
जाती है मेरी जब भी कभी
प्रेम में गत्यात्मकता भी होती है ,
चंचलता भी पर प्रेम चरित्रहीन नही होता
ह्रदय के स्पंदन सा पवित्र ,अनिर्मेष होता है
प्रेम भाव पूरित होता है जहां ईर्ष्या है, संदेह नही
समर्पण स्व का तर्पण है पर धूमिल दर्पण नही
तुम मेरे ह्रदय से दूर कब हुए कि मैं तुम्हे दोष दूँ ,
तुम गामी हो मिथ्या गामी नही
फिर जहां मैंने और तुमने इस शून्य को
धारित किया था वहीं सारी वंचनाओं का
तर्पण भी किया था

-


16 NOV 2019 AT 15:24

व्यर्थ में क्यू दांव पे , लगाते हो खुद की जिंदगी
सफलता तो मिलती नहीं, बिना जिंदादिल प्रयासों से
शक्कर, मिलालो, मिश्री मिलालो , चाहे मिलालो गुड़
दिल का कसाव मिटा नहीं, कभी इन मिलावटी मिठासो से,
भर के प्याला प्रेम, का जो पीते हो दिनों -रात जरुरत क्या उन्हें के हाल पूछे प्यासों से
उमिद्दो की लड़ियों में झूलते जो ,हर रोज फुर्सत
कहाँ , अब उनको के हाल पूछें, निराशों से !

-


20 APR 2020 AT 11:27

Achhai Insan Ko Jeevan ka falsafa sikhati hai,
Achhai Insan Ko Adarsh ka rasta dikhati hai!

-


5 JUN 2017 AT 12:56

बायस्कोप से बचपन : एक घटना

(In caption 👇👇👇)

-


5 DEC 2021 AT 14:12

पूरी बात बोली है यहां पर!
कुछ पल में बदला है आज कल !!

-