QUOTES ON #MENTION

#mention quotes

Trending | Latest
12 AUG 2018 AT 8:56

The best compliment for your writing on Yourquote is a mention of your name in someone's bio as their favourite writer.

-


12 MAR 2019 AT 20:16

😜It's humour time😜
ऐ खूदा बस yourquote पर...
इतना मुकाम मिल जाए...❤️
कि लड़कियांँ भी ...
मुझे private quote में...
mention करने लग जाए...😋

yar quote padhne ke...
bad to kr do kam se kam....

-


11 OCT 2021 AT 16:14

बैठक के गुलदस्ते में सजाये हैं कुछ फूल,
ताजे, सहज स्वाभाविकता से
हँसते खिलखिलाते फूल।
लोगों ने समझाया ढक दो इन्हें,
पॉलीथिन के आवरण से।
वरना मौसम की ताल्खियों से,
मुरझा न जाएं कहीं।
पर लगते हैं मुझे पॉलिथीन में लिपटे हुए फूल,
बिल्कुल आडंबर में आलिप्त
उस आदमी की तरह, जो वंचित कर दिया गया है,
स्वच्छंद खुली हवा से।
जो ढ़क चुका हो निज चैतन्य शक्ति को
खो चुका हो अपने आंतरिक सौंदर्य को,
भूल चुका हो फूलों की तरह खिलखिलाती
हो स्वाभाविक परिणति को।

-



कैसे बताऊं बहना ,मेरे लिए कितनी खास हो तुम
और कुछ नहीं मांगू रब से ,जब मेरे पास हो तुम

कैसे दिखाऊं बहना मेरे लिए, कितनी अनमोल हो तुम
मेरी जिंदगी की खुशियां,मेरी जिंदगी का मोल हो तुम

मेरी दुनिया में मां की परछाई, मां सी एहसास हो तुम
इस प्यारे से भाई बहन के रिश्ते का, विश्वास हो तुम

मेरे बचपन की यादें, शरारतों की मिठास हो तुम
मेरे चेहरे की मुस्कुराहट,मेरे जीवन की हर सांस हो तुम

तुम ही मेरी दुनिया खुदा की दुआ में हर अरदास हो तुम
बहना तुमको चाहूंगा हर जन्म मेरे रिश्ते की प्यास हो तुम

चाहता हूं बहना मेरी हर जन्म में मेरे साथ रहो तुम
बहन नही डरता भाई किसी से हर पल मेरे पास हो तुम

-


18 OCT 2021 AT 14:09

औरत

एक मिट्टी का लौंदा,भरा हुआ सोने से,
लुढका,भाग्यवश गिरा, तुम्हारे पैरों के पास
प्रस्तुत था हर रूप में ढलने को,
तुमने ढ़ाला उसे कठपुतली के सांचे में
खींचकर फेंके सारे गहने,
और रख लिया मूक अभिनय हेतु,
अपनी ढाल बनाकर
आवरण दिया गरीबी,बेबसी, लाचारी का
ताकि लगातार,अपने लांछन भरे गंदे हाथ पोंछते रहो इससे
छटपटाहट की हद तक कस गया है,
गले में यह आवरण

बाकी कैप्शन में पढ़ें

-


19 OCT 2021 AT 13:52

हम सत्य की खोज में निकले जब भी,
ये झूठ के कुहासे घने हुए हैं।

इधर कदम रखो जरा आहिस्ता से,
इस जमीन पर टूटे सपने बिखरे हुए हैं।

ठहाके मत लगाओ किसी के लड़खड़ाने पर,
तुमसे बुढ़ापे में भी लड़कपने हुए हैं।

जरूरत क्या थी मेरे खुदा ऐसे बचपन की,
जिसकी आंख में आंसू खिलौने बने हुए हैं।

बहुत सख्त है तुम्हारे हाथ में न आये चोट कहीं,
ये ख्वाब मेरे हाथों से बुने हुए हैं।

कैसा माहौल है यहां घुटा घुटा सा,
कई गांधी यहां दीवार में चुने हुए हैं।

-


19 JAN 2020 AT 18:51

तुम खुद कहाँ चली गयी हो ??

मेरी जिंदगी रोक कर ..!!
#ChahatKanchan

(READ CAPTION)

-


25 JUL 2021 AT 10:35

मैं तीर्थों का राजा और सत्कर्मों का आगाज हूँ,

जहाँ तन-मन पवित्र हो जाएँ मैं वो प्रयागराज हूँ

-



KitKat 🍫 का स्वाद😘 हो तुम , Dairy milk 🍫का एहसास😍 हो तुम!!
Oye ❤ pagl suno...
मेरे लिए🙈 5 Star 🍫 हो तुम...💞

-


10 APR 2020 AT 17:42

My heart
never fails to
remind me
that you have a
place in it.

Every time
your name
is mentioned
it takes a pause
in beating.

-