QUOTES ON #MARRIGE

#marrige quotes

Trending | Latest
9 JUN 2017 AT 6:24

Two different and imperfect
person get entrenched in
a perfect relationship
for lifetime to share
their worries, happiness,
problem's & everything
and become perfect
is called marriage........

-


4 SEP 2020 AT 22:14

मन्दिर मस्जिद में हर बार मांगा तुम्हें!🙏
दिल के हर कोने में बसाया है तुम्हें!💞
हर खुशी से मुंह मोड़ तेरी खुशी को तरस रहे💓
जीवन की ऐसी खुशी माना है तुम्हें!!

-


6 AUG 2020 AT 23:00

जाने कितने अरमानों का गला घोटकर
आज फिर एक लड़की लाल जोड़े में सजी

-


28 AUG 2022 AT 8:54

अम्मी, ये सीरत कब्र में काम आयेगी क्या
आज फिर साँवला रंग देखकर छोड़ा गया उसे

امّی ، یہ سیرت قبر میں کام آئیگی کیا
آج پھر سانولا رنگ دیکھکر چھوڑا گیا اسے

-


18 DEC 2021 AT 10:03

आसान कहां होता है उस घर को छोड़कर जाना ,

जिसमें आपने – अपनों का साथ बचपन जिया हो !

-


20 MAR 2021 AT 17:53

भटक रहा हूँ शहर-दर-शहर,अब जब तेरे हाथ पीले होंगे तभी मैं घर आऊंगा,
सजकर बैठी होगी तू दुल्हन के जोड़े में,मैं तेरी डोली के सामने जमकर नाचूँगा-गाऊँगा,
विदाई के वक्त दिखेंगे नहीं तुझे आँसू मेरी आँखों में,
भले ही मैं अगले दिन शहर के सारे दरियाओं को भर आऊंगा!

-


3 FEB 2021 AT 12:12

नववधू होतांना...


🆁🅴🅰🅳
🅸🅽
🅲🅰🅿🆃🅸🅾🅽

-


11 OCT 2019 AT 1:17

मुझे बस उस लड़की की तलाश है....
जो कहे कि funny singh मैं तुम्हारा मुँह तोड़ दूँगी।😡😈
.
.
.
.
अगर किसी और लड़की के बारे में सोचा भी तो,
क्योंकि तुम सिर्फ मेरे हो😍 और हाँ...
👇👇👇👇👇👇👇👇
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी💃💃
वरना कुंवारी मर जाऊँगी।💃💃
😝😝😝😝😝😝😝😝😝

-


14 JUL 2020 AT 13:24

Aaj Kal Ki Duniya Main
Paisa Kya Nehi Kar Sakta
Ghar Main Ek Raani Ki Tarah
Rakhne Waali Ladki Ko
Ek Govt Job Ke Liye
Budhhe Se Shaddi Kara Dete Hai..
Kya Jamana Aa Geya Hai Yaar

-


9 SEP 2021 AT 19:09

कुछ लड़कियां बचपने की दहलीज पार करते ही
बन जाती हैं "मां", हां! उन्हें पत्नी का दर्जा प्रदान किया जाता हैं, उस "एक दिन के रिवाजों" से, जिसमें ना कुछ सीखाया जाता हैं और ना ही कुछ बताया जाता हैं, बस दर्जा दे दिया जाता हैं। जैसे, कोई प्रमाण पत्र! ये एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो बिना ट्रेनिंग के थमा दिया जाता है। फिर ट्रेनिंग को बोझिल बना दिया जाता हैं और ये ट्रेनिंग कभी खत्म ही नहीं होती है।

फिर वो पत्नी बनने की कोशिश करती है। पर उसे क्या पता होता है, कब तक डिग्री पूरी होगी? इसी बीच में वो "मां" बन जाती है। हां, ये ट्रेनिंग का हिस्सा नहीं होता है। पर माना जाता है।
बाद इसके जब वो "प्रेमिका" बनती है, इन सब से छूप–छुपाकर और बच–बचाकर, तो, बला की खूबसूरत लगती है।

तब क्रांति जन्म लेती है। जिसमें ना खून–खराबा और ना शोर–शराबा, सिर्फ प्रेम की, मोहब्बत की, प्यार की और इश्क़ की तासीर होती है।

वो तब ख़ुद को संपूर्ण मानने लगती है। उसे ख़ुद पर नाज़ होने लगता है और इसका असर उसके आस–पास सबको नज़र आने लगता है। ऐसे में तब वो और भी बेहतर "मां" बनने लगती है। इसी कड़ी में वो एक बेहतर "प्रेमिका" भी बनती है और अपने वात्सल्य को और मजबूत बनाती है। शायद! अपने "बच्चें" में वो अपने "प्रेमी" को पाती है।
और हां! पत्नी तो वो उमर भर बनती ही रहती है।

-