QUOTES ON #MANTHAN

#manthan quotes

Trending | Latest
31 MAR 2018 AT 21:01

इस संगम से सरस्वती निकलेंगी
मंथन है एक युद्ध है, स्वयं के विरुद्ध है

-


19 FEB 2021 AT 21:18

कि मैंने सुना कि कुछ कुत्ते मेरे पीछे मेरे बारे, में भोंकते हैं। उनसे मुझे बस यही कहना है, कि राह पर चलते लोगों के पीछे भी कुत्ते भोंकते हैं पर कुत्ते, उनका कुछ बिगाड़ नहीं, पाते बस पीछे से यूंही भोंक चले जाते हैं।

-


19 DEC 2020 AT 7:44

समर्पण का लिया है प्रण,
परीक्षा है प्रतिक्षण
करके आत्ममंथन,
करना है सजग चिंतन

दांव पर लगाना है जीवन,
कंटक है पग पग
बाधा बिपदा रौंदकर
पहुंचना है शिखर तक

-


21 MAY 2021 AT 23:57

कब तक इस दुनिया से छुप कर
यूं ही हम मिलने आयेंगे ,

हैं जमाने के उसूल बडे , क्या हमारे
छोटे से दिल की पुकार ये सुन पायेंगे ,

होंगे कई मंथन जात- पात , ऊंच -नीच ,
भेद भाव के ,
क्या ये पंचायतें हमारे प्रेम का मंथन कर पायेगीं,

क्या ये समाज देगा कोई पवित्र स्थान ,
कोई नाम हमारे रिश्ते को ,

या फिर से एक प्रेमी जोडे को लहुलुहान ये कर जायेंगे ...

-


20 SEP 2018 AT 13:02

विरह अग्नि में तप,कुंदन भई आभा...
मन मंथन कर क्षीऱ हुआ...
अश्रु पूरित नैन,भए अमृत के प्याले...
द्वेष गरल का नाश हुआ...

-


9 JUN 2017 AT 22:09

ओ रे पथिक
धीर धर न बन अधीर
समेट साहस कर प्रयत्न
धर कदम बने एक नव नीड़
ऐसे तो एकदम राह मिलती नही
एक दिन में वो स्वाति मिलती नही
सुन वर्ष लगेंगे , बन अथक हो निशंक
अमृत मिलेगा कर विचारों का स्व मन्थन
ऐसे मन को व्यथित न कर , उठ जाग कर्म कर
भाग जोग लेखा जोखा सब तुझमे है बस तेरे हाथ पर
ओ रे पथिक
आगे बढ़
उठ
चल


-


22 JUL 2021 AT 10:13

सच्चे प्यार की पहचान....

जब एक रूठने में expert हो
और दूसरा
मनाने में expert हो...
🤣🤣🤣🤣🤣

-


6 JAN 2020 AT 16:55

पिघलती नहीं है
धूंध विचारों की
निरंतर श्रृंखला-सी
अनवरत बहती है
हूक अंतर्मन में
निरामय उठती है
प्रश्नमाला सी गहन
झकझोरती है....
निज अवचेतन को
अहसासों के द्वंद्व से
नित् संघर्ष करती है
अपने अस्तित्व को
तलाश करती है
हताश हो कभी
पुनः उसी भ्रमजाल
उसी मोहपाश से
खुद को घिरा पाती है।

-


22 JUL 2023 AT 18:07

-


21 AUG 2017 AT 9:30

MY favourite writer on YQ is
Manthan thakkar because some
Quotes are beautifully written

-