लोग आंखों में आंखें डालकर प्यार की बातें करते हैं और हमारी आंखे तो उनके नाम से ही झुक जाते हैं
❣️😌❣️-
मुझे अब भी याद है...
वो चेहरा, तुम्हारे बालों का
गालों पर बार-बार आना...
किसी और से बातें करते-करते
हल्की सी मेरी ओर देखना...
तम्हारा रूठना जो मेरे लिए ख़ास है,
वो मुझे बहुत अच्छे से याद है...
मुझमे, मेरे अंदर कहीं धुंधली पड़ी
तेरी यादों की किताब है...
पर तेरी मुस्कुराहट जो सबसे लाजवाब है
वो मुझे अब भी याद है...!!-
जब दिल तुम्हारा अपना हो
पर बातें सारी उसकी हो...
जब सांसें तुम्हारी अपनी हो
और खुशबू उसकी आती हो...
जब आँखे तुम्हारी अपनी हो
और ख्वाब हमेशा उनकी देखती हो...
खोये-खोये से इस जहाँ में
जब यादें हमेशा उसकी आती हो...
जब नींद से आँखे बोझल हो
और तुम पास उसे ही पाओ तो
मान लेना तुम्हें उनसे मोहब्बत है...
फिर खुद को धोखा मत देना
और उस से जाकर कह देना
इस दिल को तुम से मोहब्बत है...!!-
Sheher bnd h, galliya bnd h,
Har jagah police khadi h nakabndi ho rakhi h... Lekin
Tum pta nhi kon se raasto se khayalo m aa jaate ho yrr❤
-Muskan Sharma-
जो इन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोखे आज तक मैं खा रहा हूँ
सोने नहीं देती ये आंखें मुझे
मैं अब तुझे भुला रहा हूं-
Oh kanha tumhari khushiyon ke thikaane bahut honge😊
Magar meri bechaini ki vjah tum hi ho❤ - Muskan sharma-
Sab tareef kar rahe the apne apne yaar ki..mene sirf apne mehboob ka naam liya or sabne khamoshi ikhtiyar karli
-
😢Mera yeh D❤il. bhi kitna
Masum hai,
Hurt ho kr bhi Expectation
rkhta hai❤...
-
चाहता नहीं था लेकिन फिर भी कमाल हो गया,
न चाहते हुए भी मुझे प्यार हो गया |-
ये जो अदा ए अदब है तुम्हारी, उसपे हम वार जाएंगे।
दीदार जब नैनो से होगा नैनो का, बेशक वो तीर हमें मार जाएंगे।-